29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : राजस्थान में सस्ते होने जा रहे हैं ये फ्लैट, आम आदमी के पास खरीदने का शानदार मौका

बाजार की मंदी को देखते हुए आवासन मण्डल के मकानों की कीमत कम होने जा रही है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Feb 04, 2019

Housing Board Flats Rates Are To Be Down In Rajasthan

खुशखबरी : राजस्थान में सस्ते होने जा रहे हैं ये फ्लैट, आम आदमी के पास खरीदने का शानदार मौका

अलवर. प्रॉपर्टी के बाजार में मंदी को देखते हुए आवासन मण्डल के मकानों की कीमत आगामी कुछ दिनों में कम होने जा रही है। जिसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों ने सरकार को आवासन मण्डल के मकानों की कीमत करीब 20 प्रतिशत कम करने का सुझाव भी दिया है। इन मकानों की कीमत कम होने से आवासन मण्डल के खजाने में जरूर करोड़ों रुपया कम आएगा, लेकिन घर खरीदने वालो को कुछ सस्ते मकान मिल सकेंगे। प्रेदश भर में आवासन मण्डल के बनाए हुए ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एमआईजी के फ्लैट व स्वतंत्र मकान हैं। सभी जगहों पर मकानों की कीमत अलग-अलग है।

अभी अलवर में दर

इस समय अलवर में ग्राउंड फ्लर के एलआईजी फ्लैट की कीमत 13.86 लाख रुपए है। जीएसटी व अन्य खर्च अलग है। एमआईजी फ्लैट की कीमत 22.22 लाख रुपए है। यह कीमत भी धरातल के फ्लैट की है। ईडब्ल्यूएस के मकानों की कीमत एलआईजी से काफी कम है। भूतल के अलावा ऊपर मंजिल के अनुसार फ्लैट की दर कम होती जाती है। आवासन मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट व मकानों की कीमत अधिकतर जगहों पर अलग-अलग हैं। सभी जगहों पर वहां के बाजार भावों के अनुसार दरें निर्धारित हैं। लेकिन अब सब जगहों पर मंदी का असर है। जिसे देखते हुए दरें कम की जा रही हैं।

अलवर-धौलपुर में 859 मकान

अलवर शहर, भिवाड़ी व धौलपुर में कुल 859 फ्लैट व मकान हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में आवासन मण्डल के पास करीब 11 हजार फ्लैट व स्वतंत्र मकान हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार आगामी कुछ ही दिनों में मकानों की दर कम करके खुली बिक्री में मकान व फ्लैट की बिक्री शुरू हो जाएगी। अलवर शहर में 70 फ्लैट, भिवाड़ी 666 फ्लैट व धौलपुर में 123 फ्लैट व स्वतंत्र मकान हैं। जिनका बाजार की मांग के अनुसार खुली बिक्री में बेचान किया जाएगा।

उच्चाधिकारियों के स्तर पर निर्णय

उच्चाधिकारियों से चर्चा करके सरकार को मकानों की दरें तय करनी हैं। मौजूदा बाजार भावों को देखते हुए 15 से 20 प्रतिशत दरें कम की जा सकती हैं। जिसको लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों के स्तर पर चर्चा भी हो चुकी है।
जेआर महावर, उपायुक्त, आवासन मण्डल अलवर।