28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

उजाड़ पहाड़ी पर कैसे छाई हरियाली,,, देखें वीडियो

करीब 60 बीघा जंगल में पेड़ों की कटाई को रोका, ग्रामीणों के जज्बे की ‘खुशहाली’

Google source verification

अलवर. जिले की अकबरपुर ग्राम पंचायत के बाशिंदों ने पर्यावरण व जंगल संरक्षण के लिए हजारों पेड़ों को बचाया है। जिससे यहां हरियाली नजर आ रही है।


अकबरपुर ग्राम पंचायत स्थित भोमिया बाबा की पहाड़ी में करीब 60 बीघा पहाड़ी के ऊपर हजारों पेड़ों को बचाया और जंगल व पर्यावरण को सुरक्षित रखा। अकबरपुर भोमिया बाबा की पहाड़ी से पहले ग्रामीण पेड़ काट कर ले जाते थे। जिससे यह पहाड़ी पूरी तरह उजाड़ पहाड़ी थी। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पर्यावरण को बचाने और पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए भोमिया बाबा की कमेटी बनाई और ग्रामीणों को पेड़ कटान की रोकथाम के लिए जागरूक किया। जो नहीं माने और पेड़ काटने वाले लोगों पर 1100 रुपए का जुर्माना रखा। जिसके बाद वर्तमान में यह पहाड़ी पूरी तरह हरियाली की चादर ओढ़ ली है और कई हजार पेड़ सुरक्षित खड़े है। पहले पहाड़ी पत्थर व उजाड़ नजर आती थी। अब हरियाली का सौंदर्य करण नजर आता है। पहाड़ी पर अधिकतर सफेद खैहरी, धोक, सालर के पेड़ खड़े है।


ताराचंद प्रजापत आदि ने बताया कि भोमिया बाबा की डूंगरी में पहले पेड़ जो काटते थे, उनको कई बार समझाया, लेकिन नहीं माने। बाद में ग्रामीणों ने जुर्माने का प्रावधान किया। उसके बाद अब पूरी डूंगरी हरी-भरी नजर आती है। किशोर शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की मेहनत
रंग लाई है।