8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Alwar: धमाके से फटा सिलेंडर, कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, बाहर नहीं निकल पाया दिव्यांग, जिंदा जलने से मौत

संचालक शेरसिंह लुहार अपने पुत्र अरमान व तीन अन्य मजदूरों के साथ पिकअप में कबाड़ का सामान भर रहा था। इसी बीच अचानक पिकअप का सीएनजी सिलेंडर धमाके के साथ फट गया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Jul 03, 2025

fire in scrap warehouse

कबाड़ा गोदाम में धधकी आग। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के अलवर के शाहजहांपुर कस्बे में खासपुर मोहल्ला मार्ग स्थित कबाड़ा गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना शाहजहांपुर पुलिस को दी गई। पुलिस की सूचना पर नीमराना, घीलौट औद्योगिक क्षेत्र से दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से एक दिव्यांग बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई। जबकि कार-बाइक सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

थानाधिकारी मनोहरपुर मीना ने बताया कि हाईवे के समीप हाल शाहजहांपुर निवासी महावीर लुहार पुत्र रिछपालसिंह का कबाड़ का गोदाम है। जहां संचालक शेरसिंह लुहार अपने पुत्र अरमान व तीन अन्य मजदूरों के साथ पिकअप में कबाड़ का सामान भर रहा था। इसी बीच अचानक पिकअप का सीएनजी सिलेंडर धमाके के साथ फट गया।

इसकी चिंगारी से गोदाम में पड़े अन्य सामान में आग लग गई। घटना के दौरान संचालक शेरसिंह लुहार का चेहरा व शरीर अन्य जगह से झुलस गया। जबकि इसी गोदाम में दिव्यांग बुजुर्ग विजय नाम का व्यक्ति भी रहता था। जो आग की चपेट में आ गया, इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव गोदाम संचालक को सौंप दिया।

यह वीडियो भी देखें

आसमान में चारों तरफ धुंए का सैलाब

दमकलकर्मियों ने बताया कि आग की सूचना लगते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन गोदाम में मौजूद भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री के कारण स्थिति नियंत्रण में लाना मुश्किल हो रहा था। दमकलकर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू आया। आग लगने के दौरान गोदाम में गैस के कई सिलेंडर थे। पहले उनको बाहर निकाला गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

वहीं आग के दौरान एक दिव्यांग बुजुर्ग आग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों को जाने से रोका गया। आग लगने के दौरान आसमान में चारों तरफ धुंआ का सैलाब देखा गया। हाईवे पर वाहन धीरे धीरे चलते रहे। घटना की सूचना मिलते ही हल्का पटवारी विकास दुघेड्डिया सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और जानकारी ली।

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, मंडी में मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू