
मौसम केंद्र जयपुर ने 26 फरवरी के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जयपुर, उदयपुर कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही बीकानेर जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग जयपुर का अलर्ट जारी
आगामी दो सप्ताह के लिये मौसम पूर्वानुमान
▶ प्रथम सप्ताह के लिये वर्षा का पूर्वानूमान (23 फरवरी 29 फरवरी-2024)
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26-27 फरवरी को राज्य के कुछ भागों में हल्की बारिश गतिविधियां होने की संभावना है।
• प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य में औसत वर्षा होने की संभावना है ।
द्वितीय सप्ताह के लिये वर्षा का पूर्वानुमान (01 मार्च 07 मार्च-2024)
• द्वितय सप्ताह के दौरान राज्य के कुछ भागों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से औसत से अधिक वर्षा होने की संभावना है।
प्रथम सप्ताह के लिये न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान (23 फरवरी 29 फरवरी-2024)
• प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम रहने की संभावना है।
द्वितीय सप्ताह के लिये न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान (01 मार्च - 07 मार्च-2024)
• द्वितय सप्ताह के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है।
बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 27 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। क्षेत्र में अब तेज हवा के साथ बारिश होती है तो रबी सीजन में गेहूं, सरसों, जौ आदि फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ यदि ओलावृष्टि होती है तो फसल बर्बाद हो सकती है। आसमान पर बादल देखकर किसानों ने फसल की कटाई शुरू कर दी है।
Updated on:
26 Feb 2024 01:42 pm
Published on:
22 Feb 2024 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
