Next 5 Days Heavy Rain High Alert: मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भारी वर्षा की चेतावनी और पूर्वानुमान को देखते हुए जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
School Holiday Announce: मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन तक अलवर शहर सहित पूरे जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इधर, मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भारी वर्षा की चेतावनी और पूर्वानुमान को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 29 व 30 जुलाई का अवकाश घोषित कर दिया है।
विद्यालय एवं आंगनबाड़ी का स्टाफ यथावत कार्य करेगा। कलक्टर ने जिले के सभी संस्था प्रधानों व आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश की सख्ती से पालना करें। यदि कोई विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र संचालित पाया जाता है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 में विहित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग ने ट्रिपल अलर्ट यानी रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर रहा है जिसमें रेड अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना और ऑरेंज अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं येलो अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात तो कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।
29 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट: अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर
येलो अलर्ट: अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर
30 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट: अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक
येलो अलर्ट: भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर
31 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट: अजमेर और टोंक
येलो अलर्ट: भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर