27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों का देखें पूरा अपडेट

अलवर विधानसभा चुनाव की 10 विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं। इनमें पांच सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत हुई है। वहीं पांच सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं। भाजपा के प्रत्याशी अलवर शहर, तिजारा, बानसूर, कठूमर और बहरोड़ विधानसभा से जीते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी रामगढ़, मुंडावर, किशनगढ़ बास, अलवर ग्रामीण, थानागाजी सीट, से जीते हैं। राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ की काउंटिंग जारी है।

2 min read
Google source verification
nvbnh.jpg

अलवर विधानसभा चुनाव की 10 विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं। इनमें पांच सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत हुई है। वहीं पांच सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं। भाजपा के प्रत्याशी अलवर शहर, तिजारा, बानसूर, कठूमर और बहरोड़ विधानसभा से जीते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी रामगढ़, मुंडावर, किशनगढ़ बास, अलवर ग्रामीण, थानागाजी सीट, से जीते हैं। राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ की काउंटिंग जारी है।


अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों का देखें पूरा अपडेट

1. तिजारा -
बालक नाथ चुनाव जीते
बालक नाथ 6400 वोटों से आगे
बालक नाथ 11000 से आगे
तिजारा से बालक नाथ 4000 वोट से आगे चल रहे हैं
तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ 17000 वोट से आगे चल रहे हैं

2. थानागाजी-
थानागाजी से कांग्रेस के कांति मीणा जीते
थानागाजी से कांति प्रसाद 1729 वोट से आगे
कांति प्रसाद 1199 वोट से आगे
थानागाजी 6 राउंड बीजेपी के हेम सिंह भडाणा 25251 कांग्रेस के कांति मीणा को 23443 वोट मिले
हेम सिंह भडाणा को 19636 और कांति मीणा को 14474

3. किशनगढ़ बास-
किशनगढ़ बास से दीपचंद खेरिया जीते
किशनगढ़बास विधानसभा से रामहेत 10000 वोट से आगे चल रहे हैं

4. मुंडावर-
मुंडावर से ललित यादव जीते
ललित यादव 30704 वोट से आगे
ललित यादव 30704 वोट से आगे
मुंडावर से ललित यादव की जीत लगभग तय। 32000 वोट से आगे

5. बहरोड़
बहरोड से डॉक्टर जसवंत यादव जीते
बहरोड़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जसवंत यादव 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं

6. अलवर ग्रामीण-
टीकाराम जूली जीते
टीकाराम 20000 वोट से चल रहे आगे
अलवर ग्रामीण चौथे राउंड कांग्रेस के टीकाराम जूली 57877 बीजेपी के जयराम जाटव 41933 वोट मिले

7. अलवर शहर -
अलवर शहर से संजय शर्मा 9182 वोट से जीते
संजय शर्मा 19 वे राउंड में 9182 वोट से आगे
संजय शर्मा 10000 वोट से आगे चल रहे 17वें राउंड तक
संजय शर्मा 10000 वोट से आगे चल रहे 17वें राउंड तक अलवर शहर 14 राउंड मे संजय शर्मा15169आगे
अलवर शहर से संजय शर्मा करीब 9000 वोट से आगे चल रहे हैं

8. बानसूर-
बानसूर से भाजपा के देवी सिंह जीते

9. कठूमर -
कठूमर से रमेश खींची करीब 400 वोट से जीते
कठूमर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची 1164 वोट से आगे चल रहे हैं
कठूमर से रमेश खींची 2752 वोट से आगे चल रहे हैं।

10. रामगढ़-
कांग्रेस से जुबेर खान जीते
रामगढ़ से 9 राउंड में जुबेर खान 23061 वोट से आगे
रामगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर खान 6021 वोट से आगे चल रहे हैं

11. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़-
अभी काउंटिंग जारी है
राजगढ़ से बन्ना मीणा 395 वोट से आगे