11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा चुनाव होते ही रजिस्ट्रियों की संख्या में पांच गुना की बढ़ोतरी

राजस्थान विधानसभा चुनाव होते ही जमीन, प्लाटों की खरीद शुरू हो गई। इसी के चलते रजिस्ट्रियों की संख्या में करीब 5 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह में रजिस्ट्रियों की संख्या पुराने आंकड़ों को छू लेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

Dec 08, 2023

Bus Overturns In Bundi,

राजस्थान विधानसभा चुनाव होते ही जमीन, प्लाटों की खरीद शुरू हो गई। इसी के चलते रजिस्ट्रियों की संख्या में करीब 5 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह में रजिस्ट्रियों की संख्या पुराने आंकड़ों को छू लेगी।

विधानसभा चुनाव के चलते नोट जब्ती का काम यहां तेजी से चला। 50 हजार से अधिक नकदी लेकर जो निकला वह पकड़ा गया। यहां करीब 43 करोड़ रुपए पकड़े गए। इस डर से लोग जमीन आदि खरीदने के लिए कैश लेकर नहीं निकले। कुछ अन्य कारण भी रहे। इसके चलते पंजीयन कार्यालयों में रजिस्ट्रियों की संख्या में कमी आने लगी।

अधिकारी भी चुनाव ड्यूटी में लगे थे। बमुश्किल चुनावी काल में प्रतिदिन 8 या 9 ही रजिस्ट्रियां हो पा रही थीं। अब करीब तीन दिन से इनकी संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। अलवर पंजीयन कार्यालय द्वितीय पर प्रतिदिन 40 तक रजिस्ट्रियां हो रही हैं। लोग आने लगे हैं। पुराने आंकड़ों को देखें तो इसी कार्यालय में पहले प्रतिदिन 100 से अधिक रजिस्ट्रियां पहुंची हैं। इन आंकड़ों को भी जल्द छूने के आसान नजर आ रहे हैं।

सब रजिस्ट्रार द्वितीय अनिल गोयल का कहना है कि रजिस्ट्रियों की संख्या में पहले के मुकाबले बढ़ोत्तरी हो रही है। लोग रजिस्ट्री कराने कार्यालय आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान इनकी संख्या कम हो गई थी।


यह भी पढ़ें : सीमा हैदर जैसा मामला- प्यार की खातिर सरहद लांघ राजस्थान आया पाकिस्तानी, अब भुगतेगा ये अंजाम