
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: एक हजार विद्यार्थी कर रहे पीटी-परेड़
अलवर. इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। महज छह दिन बाद स्वतंत्रता दिवस है। इसको लेकर स्टेडियम में जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पीटी-परेड़ के लिए अभ्यास कर रहे हैं। वहीं स्कूल व कॉलेजों के स्काउट गाइड व एनसीसी कैडेट के विद्यार्थियों की ओर से 14 अगस्त तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में तैयारी करवाई जा रही है। तैयारी करने वाले विद्यार्थी 15 अगस्त को अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
स्टेडियम में हो रही है साफ-सफाई : स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा ने बताया कि स्टेडियम की साफ-सफाई करवाई जा रही है। घास हटवाई जा रही है। यहां कुछ दिन में तिरंगा लगाया जाएगा। 15 अगस्त पर तैयारियों की पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। पीटी-परेड के लिए छात्र-छात्राएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक जुटे रहते हैं। राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एनसीसी कैडेट पूर्व अभ्यास में जुटे हुए हैं।
Published on:
09 Aug 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
