30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: एक हजार विद्यार्थी कर रहे पीटी-परेड़

अलवर. इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। महज छह दिन बाद स्वतंत्रता दिवस है। इसको लेकर स्टेडियम में जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पीटी-परेड़ के लिए अभ्यास कर रहे हैं। वहीं स्कूल व कॉलेजों के स्काउट गाइड व एनसीसी कैडेट के विद्यार्थियों की ओर से 14 अगस्त तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में तैयारी करवाई जा रही है। तैयारी करने वाले विद्यार्थी 15 अगस्त को अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Aug 09, 2023

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: एक हजार विद्यार्थी कर रहे पीटी-परेड़

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: एक हजार विद्यार्थी कर रहे पीटी-परेड़

अलवर. इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। महज छह दिन बाद स्वतंत्रता दिवस है। इसको लेकर स्टेडियम में जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पीटी-परेड़ के लिए अभ्यास कर रहे हैं। वहीं स्कूल व कॉलेजों के स्काउट गाइड व एनसीसी कैडेट के विद्यार्थियों की ओर से 14 अगस्त तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में तैयारी करवाई जा रही है। तैयारी करने वाले विद्यार्थी 15 अगस्त को अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

स्टेडियम में हो रही है साफ-सफाई : स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा ने बताया कि स्टेडियम की साफ-सफाई करवाई जा रही है। घास हटवाई जा रही है। यहां कुछ दिन में तिरंगा लगाया जाएगा। 15 अगस्त पर तैयारियों की पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। पीटी-परेड के लिए छात्र-छात्राएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक जुटे रहते हैं। राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एनसीसी कैडेट पूर्व अभ्यास में जुटे हुए हैं।