29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shafali Verma: 15 साल की उम्र में रचा इतिहास, तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड; इस महिला क्रिकेटर का राजस्थान से है गहरा नाता

Shefali Verma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शैफाली वर्मा राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में स्थित जालावास गांव पहुंची। जानें क्या है इनका राजस्थान से खास नाता?

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Mar 27, 2025

Shafali-sachin-1

अलवर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शैफाली वर्मा राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में स्थित जालावास गांव पहुंची। जहां पर शैफाली ने बाबा मैंडा वाला के मन्दिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले शैफाली ने बहरोड़ के दहमी गांव में स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की।

बता दें कि 15 साल की उम्र में इतिहास रचने वाली शैफाली वर्मा का राजस्थान से गहरा नाता है। दरअसल, शैफाली के पूर्वज राजस्थान में ही रहते थे। यही वजह है कि शैफाली वर्मा अपने पैतृक गांव जालावास पहुंची और अपने कुल देवता बाबा मैंडा वाला के मन्दिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे अपने पूर्वजों के परिजनों व ग्रामीणों से रूबरू हुई। ग्रामीणों ने गांव की प्रतिभाशाली बेटी शैफाली वर्मा का स्वागत किया।

कई बार यहां अकेली आ चुकी है शैफाली

इस अवसर पर शैफाली वर्मा ने कहा कि उनके पिता संजीव वर्मा दहमी स्थित माता को कुलदेवी व पैतृक गांव जालावास स्थित बाबा मैंडा वाले को कुलदेवता मानते रहे है। परिवार की हर खुशी व सफलता में कुलदेवी व कुलदेवता का ही आशीर्वाद मानते रहे है। जिसके चलते कई बार वो मंदिरों में परिवार के साथ व खुद अकेली आती रहती है।

शैफाली का राजस्थान से है गहरा नाता

इधर, शैफाली वर्मा के पूर्वज परिवार के राजेन्द्र सोनी ने बताया कि शैफाली के परदादा सोहनलाल सोनी जालावास के ही मूल निवासी होने के चलते जालावास में रहते थे। उनके निधन के बाद परदादी अपने पीहर रोहतक के गांव बणियानी बच्चों को लेकर चली गई थी। दादा प्रभातीराम वर्मा के समय से ही परिवार जनों का कुलदेवता व कुलदेवी के आशीर्वाद लेने आना जाना रहता आ रहा है।

तोड़ा चुकी हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

शैफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐसी खिलाड़ी हैं, जो महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। सचिन ने जहां 16 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया था। वहीं, शैफाली ने मात्र 15 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया था। इसके साथ ही शैफाली सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गईं।

इसके अलावा शैफाली ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 5वें टी-20 इंटरनेशनल में नया मुकाम हासिल किया है। शैफाली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेलने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके साथ ही शैफाली महिला क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली प्लेयर बनी थी।

कौन है शैफाली वर्मा?

शैफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा में एक स्वर्णकार परिवार में हुआ। लेकिन इनका पुस्तैनी गांव राजस्थान के नए जिले खैरथल-तिजारा की मुंडावर तहसील का जालावास है। लेकिन, इनके परदादा के निधन के बाद इनकी परदादी ने गांव छोड़ दिया था और हरियाणा के रोहतक में रहने लगी। यही पर शैफाली का जन्म हुआ था। शैफाली को बचपन से ही क्रिकेट प्रति लगाव था। शैफाली के नाम कई कीर्तिमान दर्ज है। वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर हैं।

यह भी पढ़ें: CM भजनलाल को अचानक रास्ते में दिख गया पुराना दोस्त और फिर ऐसे निभाई दोस्ती… अधिकारी भी रह गए हैरान

यह भी पढ़ें: राजस्थान में राशन कार्ड धारकों का 4.69 लाख क्विंटल FREE गेहूं हुआ लैप्स, विभागीय पोर्टल की पड़ताल में सच आया सामने