30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाक तनाव: चिकित्सा स्टाफ की छुट्टियां रद्द, सभी व्यवस्थाएं अलर्ट मोड पर

भारत-पाक के बीच उपजे तनाव के बीच सभी चिकित्सा व्यवस्था अलर्ट मोड पर हैं। सरकार की ओर से आदेश जारी कर सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। छुट्टियों पर चल रहे चिकित्सकों को वापस बुलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत-पाक के बीच उपजे तनाव के बीच सभी चिकित्सा व्यवस्था अलर्ट मोड पर हैं। सरकार की ओर से आदेश जारी कर सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। छुट्टियों पर चल रहे चिकित्सकों को वापस बुलाया जा रहा है।

इसके अलावा इमरजेंसी किट्स की संख्या बढ़ाने सहित सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल में चिकित्सकों की एक 5 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। जो व्यवस्थाओं में जरूरी बदलाव के साथ आवश्यक सामान की खरीद की सिफारिश करेगी।

इमरजेंसी और ट्रॉमा में स्टाफ बढ़ाया

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अस्पताल में दवाओं का बफर स्टॅाक रखा जा रहा है। साथ ही इमरजेंसी और ट्रॉमा में अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा एबुंलेंस ड्राइवर, गार्ड व वार्ड ब्वॉय की संख्या भी बढ़ाई गई है। अलवर जिला अस्पताल के पीमएमओ डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि अस्पताल के 5 ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व जनरेटर सहित पानी व बिजली से जुड़ी संबंधी व्यवस्थाओं को और भी मजबूत किया गया है।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: शादियों में नहीं चलेंगे ड्रोन, बड़ी सभाओं पर भी रोक… सभी के लिए निर्देश जारी

Story Loader