
कदम कॉलोनी रामबास गोविंदगढ़ में तालुका विधिक सेवा समिति गोविंदगढ़ लक्ष्मणगढ़ द्वारा राजीविका एसएचजी विष्णु, श्रीकृष्ण, नारी शक्ति एसएचजी कदम कॉलोनी रामबास गोविंदगढ़ की महिलाओं के साथ विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। पीएलवी अनिल कुमार ने बताया कि यह कानून कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न से संरक्षण देने, रोकथाम व शिकायत निवारण के लिए बना है। पैरालिगल वालंटियर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की विधिक सहायता योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। राशन कार्ड अपडेशन, श्रमिक कार्ड अपडेशन, आधार कार्ड एवं जनकल्याणकारी योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान अरसीदा, दयावती, रीना, भारती,अनोखी, अंजू शर्मा, जमसीदा,शीला, शिमला, कमलेश, चंद्रवती, मिथलेश, चंदा, बिरवती आदि महिलाएं मौजूद रहे।
Published on:
14 Aug 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
