29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के डांस कलाकारों ने देश में मचाई धूम, डांस की प्रतिभा से बनाई पहचान

अलवर. नृत्य कला को बढ़ावा देने के लिए हर साल 29 अप्रेल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस म नाया जाता है। अलवर में भी बहुत से युवा और बच्चे हैं जिन्होंने नृत्य की प्रतिभा के दम पर देश भर में अलवर को पहचान दिलाई है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Apr 29, 2023

,

अलवर के डांस कलाकारों ने देश में मचाई धूम, डांस की प्रतिभा से बनाई पहचान,अलवर के डांस कलाकारों ने देश में मचाई धूम, डांस की प्रतिभा से बनाई पहचान

इन्होंने नृत्य की अलग शैलियों में प्रस्तुति देकर लोगों को इस कला का दीवाना बना दिया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी इनके नृत्य को पसंद किया जाता है। बहुत से युवाओं ने तो डांस में कैरियर बनाकर कोरियोग्राफर के रूप में भी काम कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टीटयूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रेल 1982 को नृत्य दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की। यह दिवस एक महान रिफार्मर जीन जार्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है।

2003 से अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाने की शुरूआत की - मुकेश दास

दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों की तर्ज पर अलवर के लोगों में नृत्य के प्रति सम्मान हो, नृत्य को कैरियर के रूप में पहचान मिले, इसके लिए अलवर शहर निवासी मुकेश दास पिछले 19 सालों से अलवर शहर में प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मना रहे हैँ। इसकी शुरूआत सन 2003 में की गई। वह बताते हैं कि बच्चों को नृत्य कला से जोड़ने के लिए समय समय पर टैलैंट शो भी करवाते हैँ। वह बताते हैं कि डांस की अलग अलग स्टाइल होती है बच्चे अपनी पसंद से डांस करते हैं।

देवांशी छोटी उम्र में डांस में कर रही बड़ा कमाल

शहर के स्कीम नंबर एक आर्य नगर की रहने वाली आठ साल की देवांशी कक्षा 4 में पढ़ाई कर रही हैं। जब वह मात्र पांच साल की थी तभी से ही नृत्य कर रही है। अभी तक राजस्थान के साथ साथ देश के अलग अलग शहरों में नृत्य में प्रस्तुति देकर अपनी पहचान बनाई है। पिता चैतन्य शर्मा व माता संगीता शर्मा कहते हैँ कि बेटी के शौक को पूरा करने के लिए जगह जगह पर ऑडिशन में लेकर जाते हैं। बेटी की इच्छा को देखते हुए इसको नृत्य का प्रशिक्षण भी दिलवा रहे हैं। राजस्थान बेस्ट डांसर, डीआईडी लिटिल मास्टर, सुपर डांसर, अलवर गोट टैलैँट, वर्ल्ड टैलैंट आदि प्रतियोगिता में पुरस्कार जीत चुकी है। सेलिब्रेटी सोनल व वैभव के साथ भी नृत्य कर चुकी हैं।

अवनि के डांस का जादू वालीवुड तक

शहर निवासी 11 साल की अवनी दूबे ने अपने डांस से अलवर से मुंबई तक लोगों को दीवाना बना दिया है।शास्त्रीय नृत्य करना बहुत पसंद है। सुपर डांसर इन बांबे राउंड में प्रस्तुति के दौरान फिल्म जगत से जुडे़ आयुष शर्मा ने भी अच्छी प्रस्तुति के लिए सराहना की। फिलहाल मुंबई में मोहन शक्ति डांस सेंटर से डांस का प्रशिक्षण ले रही हैं। मम्मी ने बताया कि जब वह डांस करती थी तो लोग कहते थे कि इसे डांस से दूर रखो, इसमें बेटी का कोई भविष्य नहीं है। लेकिन मैंने बेटी की पंसद को देखते हुए डांस सीखाने की सोची। आज मेरी बेटी के नाम से लोग हमें जानते हैं तो अच्छा लगता है। अवनि डांस में अलवर का नाम रोशन करना चाहती है।

इंडियाज़ गॉट टैलेंट -9 में डांस का जलवा दिखा चुके हैं प्रवीण

प्रवीण प्रजापत युवा लोक कलाकार है। हाल ही में यूट्यूब पर दो लाख सब्सक्राइबर होने के उपलक्ष में यूट्यूब की तरफ़ से सिल्वर प्ले बॉटम मिला है। प्रवीण प्रजापत सोशल मीडिया पर भी अपनी कला का जादू बिखेर रहे है और यूट्यूब पर दो लाख से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। 10 करोड से भी ज़्यादा लोग उन्हें यू ट्यूब पर देख चुके हैं । प्रवीण की कला को विश्वविख्यात यूट्यूब चैनल टी सीरीज़ भी शेयर कर चुका है ।

वेसे तो प्रवीण इंडियाज़ गॉट टैलेंट -9 में सेमीफाइनल तक अपना जलवा दिखा चुके हैं। इंस्टाग्राम पर इनकी डांस वीडियो को कई हिंदी सिनेमा के सेलिब्रिटीज़ जैसे नेहा कक्कड, बादशाह, नोरा फतेही,टोनी कक्कड़ जैसे कई सेलिब्रिटीज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं।