नारायणपुर कस्बे के मिनी सचिवालय में गुरुवार को साधारण सभा की बैठक सरपंच मन्नीदेवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अनेक समस्याओं को लेकर मुद्दा उठाया गया। नारायणपुर उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों व ओपीडी को देखते हुए 50 बैंड में क्रमोन्नत करवाने का मुद्दा उठाया गया। वार्ड पंच उमादेवी मीणा, बुद्धा लाल यादव ने चिकित्सालय में 50 बैंड के लिए बताया कि 17 साल के करीब हो गए क्रमोन्नत हुए जब से 30 बैंड का ही चला आ रहा है। यहां की ओपीडी 700 चल रही है। ओपीडी को देखते हुए नारायणपुर चिकित्सालय को 50 बैंड का होना आवश्यक है। जिसको लेकर साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव लेकर भेजा जाएगा। बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत को भी चिकित्सालय को 50 बैंड का करवाने की मांग रखी जाएगी। उपसरपंच आकाश अग्रवाल ने पानी तथा खेड़ा पती पीरसज्यानाथ महाराज का मुख्य द्वार बनवाने तथा ढाणीयो में पानी को लेकर मुद्दा उठाया गया। सभी पर सहमति जताई गई। इस मौके पर वार्ड पंच उमादेवी मीणा, बुद्धा लाल यादव, सुरेंद्र सिंह,दिनेश भार्गव, घनश्याम गुर्जर, उप सरपंच आकाश अग्रवाल, बाबूलाल धोबी सहित अन्य पंच मौजूद रहे।