
,,
Alwar Crime News: अलवर शहर में एक आईवीएफ सेंटर संचालक चिकित्सक के खिलाफ तलाकशुदा महिला ने बेहोश कर उसके अंडाणु निकालने का मामला शहर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि झारखंड के रांची निवासी 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी कि पैसों की तंगी के चलते उसने गूगल से नम्बर लेकर अलवर में आईवीएफ सेंटर चलाने वाले डॉ. पंकज गुप्ता से बात की। जो कि निसंतान दम्पती को बच्चा होने की गारंटी देते हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि अलवर आओ तब पूरी बात करेंगे। 23 अगस्त 2023 को वह अलवर आ गई। डॉ. गुप्ता ने अपनी कोख गोद देने के लिए फोन उसे तीन लाख देने की बात कही। वह उसे तीन लाख रुपए बच्चा कोख में रखने के लिए दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चा पैदा होने के बाद उन्हें देना होगा। उसके बाद वह उसे पैसे देंगे। उसके साथ दो बार बच्चा पैदा होने की प्रक्रिया की गई, लेकिन दोनों बार असफल हुई तो तीसरी बार उसे बेहोश कर उसके अंडाणु निकाल लिए। उसे बार-बार दर्द हुआ तो उसने डॉक्टर से दर्द के बारे में पूछा। जिस पर डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि उसके अंडाणु निकाल लिए हैं और उन्हें बेच दिया। अब उसे यहां बंधक बनाकर रखा है और उसे निकलने नहीं देते। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 344 व 417 और 38 द सरोगेसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
महिला को सुरक्षित जगह रखा
उधर, शहर कोतवाली थानाधिकारी नरेश शर्मा का कहना है कि पीडि़त महिला के परिवाद के आधार पर प्रकरण दर्ज कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। महिला को सुरक्षित जगह पर रखा गया है। उसका मेडिकल कराया जाएगा।
Published on:
08 Jan 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
