
कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लूपुरा रामगढ़ के गैर मुमकिन रास्ते के मामले में रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में चार पुलिस थानों की पुलिस ने मौके पर जाकर दो जेसीबी की सहायता से लगभग 150 मीटर लम्बी दीवार को ध्वस्त किया। अतिक्रमण हटाने की कारवाई दो घंटे तक चली। इस मौके पर कब्जे की नीयत से बनाए गए मंदिर के चबूतरे को भी ध्वस्त किया गया और उस पर विराजित शिव मंदिर के परिवार को थाने में रखवाया गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात्रि को रामचरण पटमल, कजोडी, पदम, करण सिंह आदि 15 जनों ने ग्राम नुरपूर की ओर जाने वाली सडक़ के रास्ते पक्का निर्माण कर अतिक्रमण शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई अशोक शेखावत ने अतिक्रमियों को बुलाकर समझाइश करनी चाही तो अतिक्रमियों व उनके परिवार की महिलाओ ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। जिससे एसआई अशोक शेखावत, जीप चालक रविन्द्र व कांस्टेबल बहादुर व धर्मपाल घायल हो गए और जीप के शीशे टूट गए। इस मामले को लेकर रविवार सुबह एसडीएम कनिष्क सैनी, तहसीलदार हवासिंह सहित कठूमर , खेरली, लक्ष्मणगढ़ व बड़ौदामेव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दो-दो जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की। करीब दो घंटे में दो से चार फीट ऊंची 150 मीटर लम्बी दीवार को ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर कानूनगो जयसिंह चौधरी, बहतूकला सरपंच नरेन्द्र सिंह, पटवारी रेाहिताश सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।
इधर, एसएचओ जीतेन्द्र स्वामी ने बताया कि सात नामजद आरेापितों करीब 20 लोगों के खिलाफ सरकारी सम्पति में तोड़-फोड, मारपीट व राजकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि नूरपुर गांव के रास्ते पर सरकारी गैर मुमकिन लगभग छह बीघा जमीन है। जिस पर लोगों ने विटोरी, लकड़ी आदि डालकर अतिक्रमण कर रखा है। इधर कुछ लोगों ने इस पर शुक्रवार को पक्का अतिक्रमण कर व मंदिर स्थापित कर स्थाई अतिक्रमण की कोशिश की। जब पुलिस व प्रशासन हरकत में आया।
ग्राम बल्लुपुरा रामगढ़ में खसरा नम्बर 279 के रकबा 1.59 हैक्टेयर किस्म गैर मुमकिन रास्ते में कुछ लेागों ने पांच बाई पांच का चबूतरा बना सफेद पत्थर से निर्मित शिव परिवार की मूर्ति कब्जे की नीयत से स्थापित कर दी। जिसे रविवार को एसएचओ खेरली, एसएचओ कठूमर, एसएचओ लक्ष्मणगढ़ व एसएचओ बड़ौदामेव मय पुलिस बल की सहायता से श्रद्धा पूर्वक मूर्तियों को वहां से हटा कठूमर थाने को सुर्पुद कर दिया और जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा अवैध बाउंड्री को भी हटा पत्थरों के कब्जे राज लेकर सरपंच बहतूकला को सुर्पुद कर
दिया गया।
Published on:
04 Mar 2018 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
