अलवर. स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. यदुराज सिंह रविवार को छुट्टी के दिन अलवर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय में 100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के नियम विरुद्ध डेपुटेशन पर लगाने के मामले की जांच की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. श्रीराम और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राज सिंह का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर के निर्देश पर डेपुटेशन संबंधित जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी। गौरतलब है कि सीएमएचओ श्रीराम शर्मा की ओर से अलवर जिले में कुछ चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारियों का नियम विरुद्ध डेपुटेशन पर इधर-उधर करने की शिकायत सूचना मिली थी। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के द्वारा चिकित्सा विभाग में डेपुटेशन नहीं किए जाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद भी अलवर जिले में बड़ी संख्या में नियम विरुद्ध डेपुटेशन किए जाने की बात सामने आई थी। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के द्वारा चिकित्सा विभाग में डेपुटेशन नहीं किए जाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद भी अलवर जिले में बड़ी संख्या में नियम विरुद्ध डेपुटेशन किए जाने की बात सामने आई थी।