मालाखेड़ा कस्बे के राजगढ़ गेट स्थित हनुमान मंदिर से श्री श्याम उपासना मंडल मालाखेड़ा के तत्वाधान में 31वीं पदयात्रा खाटू श्याम के लिए रवाना हुई। यात्रा 17 तारीख को खाटू श्याम जी के पहुंचेगी। श्याम बाबा के भक्त नाचते गाते हुए बाबा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली , शिवलाल गुर्जर, मालाखेड़ा अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौधरी, शिवचरण, समाजसेवी गोविंद जोशी एवं समस्त ग्राम वासी व श्री श्याम भक्त मौजूद रहे। सभी अतिथियों का शाखा बंधवाकर माला पहनकर तथा राधा कृष्ण जी की तस्वीर देकर उनका स्वागत सत्कार किया। श्री श्याम बाल मंडल के समस्त प्रेमी भक्त मौजूद रहे। बाबा श्याम सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें। नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने मालाखेड़ा के राजगढ़ गेट सेश्री श्याम उपासना मंडल के तत्वाधान में 9 दिवसीय 31वीं खाटू श्याम पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रिबन काट रवाना किया। जूली बोले हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा। सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करें। सभी श्रद्धालुओं पर बाबा की कृपा बनी रहे। किसी आशा विश्वास के साथ यह पैदल यात्रा मनोरथ के साथ सफल हो।