टेल्को चौराहा स्थित संत मस्कीन गुरुद्वारे में आयोजित गुरमत समागम के तीसरे दिन कथा कीर्तन और रैन सभाई का दौर सुबह से शुरू हुआ। पूर्व में कथा के दौरान संत मस्कीन के जीवन के बारे में बताया। संगत ने कीर्तन दरबार में मत्था टेका और अरदास की। इससे पहले कार्यक्रम में देशभर से आए कवियों ने कविता पाठ कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। समागम में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के अलावा थाईलैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, लंदन आदि से संगत शामिल हुई। इस समागम में स्वर्ण मंदिर अमृतसर के जत्थेदार सहित अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुए।