2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुनीम से लूट के विरोध में खैरथल कृषि मंडी अनिश्चितकाल के लिए बंद

खैरथल कृषि उपज मंडी में पांच दिन पूर्व हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारियों का आक्रोश अब फूट पड़ा है। दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक मुनीम से करीब ढाई लाख रुपये की लूट की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

खैरथल कृषि मंडी अनिश्चितकाल के लिए बंद

खैरथल कृषि उपज मंडी में पांच दिन पूर्व हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारियों का आक्रोश अब फूट पड़ा है। दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक मुनीम से करीब ढाई लाख रुपये की लूट की थी। इस घटना के बाद न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही लूटी गई रकम का कोई सुराग लग सका है।

पुलिस की निष्क्रियता से आहत व्यापारियों ने शुक्रवार, 11 जुलाई से मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का ऐलान कर दिया है। व्यापार समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया कि यह निर्णय व्यापारियों की सर्वसम्मति से लिया गया है। उनका कहना है कि जब तक लुटेरे नहीं पकड़े जाते, मंडी में किसी भी प्रकार का कारोबार नहीं होगा।

मंडी में फैला डर और असुरक्षा का माहौल

व्यापारियों का कहना है कि इस घटना ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह पोल खोल दी है। व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और ऐसे माहौल में काम करना संभव नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और भी व्यापक रूप दिया जाएगा।

व्यापारियों की प्रमुख मांगें

मंडी क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए
सीसीटीवी कैमरे तुरंत दुरुस्त कर सक्रिय किए जाएं
मंडी परिसर में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की जाए

मंडी अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने कहा कि मंडी व्यापारियों की मेहनत से चलती है, लेकिन यदि सुरक्षा ही नहीं होगी तो व्यापार कैसे होगा? पुलिस प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो व्यापारियों का धैर्य जवाब दे जाएगा। इस बंद से मंडी की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी और किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना तेजी से संज्ञान लेकर कार्यवाही करता है।