Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HoliDay 2025 List: नए साल में सरकारी कर्मचारियों के लिए मौजा ही मौजा, 365 दिनों में इतने दिन रहेगा अवकाश

HoliDay 2025 List: एक जनवरी से अंग्रेजी नववर्ष 2025 की शुरुआत हो रही है। सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी के लिहाज से यह वर्ष भी खुशियों भरा रहने वाला है। साल के 365 दिनों में 125 दिन अवकाश के रहेंगे।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Dec 22, 2024

School Close,School Holiday,Holiday,Online Classes,UP School Closed,School Closed in Prayagraj,Prayagraj School Closed,School Closed in UP,School Closed News,UP schools closed till 20 February,School Closed News,Maha Kumbh latest news,

अलवर। एक जनवरी से अंग्रेजी नववर्ष 2025 की शुरुआत हो रही है। सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी के लिहाज से यह वर्ष भी खुशियों भरा रहने वाला है। साल के 365 दिनों में 125 दिन अवकाश के रहेंगे। वहीं पांच मौके ऐसे भी रहेंगे, जब कर्मचारियों को लगातार तीन से पांच दिन तक अवकाश मिलेगा। पहले महीने जनवरी में ही 9 अवकाश में रहेंगे।

इसमें 4 से 6 जनवरी शनि और रवि के साथ गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश रहेगा। फरवरी का महीना 28 दिन का है। मार्च महीने में भी कुल 10 अवकाश रहेंगे। इसमें 13 से 16 मार्च तक लगातार होली, धुलंडी, शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। अप्रेल में कुल 13 अवकाश मिलेंगे।

इसमें 10 से 14 जनवरी तक महावीर जयंती, फुले जयंती, शनि व रवि के साथ आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। इसके अलावा मई में 10, जून में 9 और अगस्त में 11 अवकाश रहेंगे। इसमें 15 से 17 तक लगातार सरकरी छुट्टी रहेगी। सितंबर में 11, नवंबर में 10 और दिसंबर में 9 अवकाश रहेंगे।

एक दिन की छुट्टी ली तो अक्टूबर में लगातार 5 अवकाश

छुट्टियों के लिहाज से अक्टूबर फायदेमंद साबित होगा। इसमें 21 अक्टूबर को छुट्टी लेने पर लगातार पांच दिन का अवकाश मिलेगा। यह अवकाश 18 से 23 अक्टूबर तक रहने वाला है। हालांकि 2025 में भी 2024 की तरह ही दिवाली की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन रहेगा।

यह भी पढ़ें : जयपुर में रहेगी 2 दिनों की छुट्टी, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

ये रहेंगे मुख्य सार्वजनिक अवकाश

साल 2025 में गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, धुलंडी, चेटीचंड, रामनवमी, श्री महावीर जंयती, गुड फ्राइडे, आंबेडकर जयंती, परशुराम जयंती, इदुलफितर, महाराणा प्रताप जयंती, ईदुलजुहा, मोहर्रम, विश्व आदिवासी दिवस, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रामदेव जयंती, तेजा दशमी, बारावफात, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्र स्थापना, दुर्गाष्टमी, विजय दशमी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस का सार्वजनिक अवकाश मिलेगा।

सात त्योहार शनि व रवि को रहेंगे

पूरे साल में सात त्योहार, पर्व व दिवस शनिवार और रविवार को रहेंगे। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शनिवार, 30 मार्च को चेटीचंड पर रविवार, 6 अप्रेल को रामनवमी पर रविवार, 7 जून को बकरीद पर शनिवार, 6 जुलाई को मोहर्रम पर रविवार, 9 अगस्त को राखी व 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार रहेगा।