25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में शिशु चिकित्सालय की दीवार के पास मिला कुछ ऐसा, जानकर आपको भी होगा बेहद दुख

अलवर शिशु चिकित्सालय के बाहर दीवार के पास कचरा में चार-पांच माह का भ्रूण मिला।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 15, 2018

Male embryo found near alwar children hospital

अलवर में शिशु चिकित्सालय की दीवार के पास मिला कुछ ऐसा, जानकर आपको भी होगा बेहद दुख

शहर के गीतांजलि शिशु चिकित्सालय की दीवार के पास खदाना मोहल्ला रोड पर जमा कचरे में गुरुवार सुबह एक चार-पांच माह का नर शिशु भ्रूण पड़ा मिला। सबसे पहले कचरा बीनने वालों की भ्रूण पर निगाह गई। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

मामले में मरेठियाबास निवासी छगनलाल सैनी पुत्र महादेव ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि वह गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे पैदल-पैदल खदाना मोहल्ला की ओर जा रहा था। शिशु चिकित्सालय के पास नुक्कड़ पर कचरे के ढेर में कुछ बच्चे कचरा बीन रहे थे। इस दौरान बच्चों को कचरे में एक भू्रण पड़ा मिला। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। उधर, कोतवाल बालाराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया भ्रूण ताजा था।

छह हॉस्पिटल के रिकॉर्ड खंगाले

शिशु चिकित्सालय के पास भू्रण मिलने के बाद पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में स्थित पांच निजी अस्पताल सहित जनाना अस्पताल का रिकॉर्ड खंगाला। पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी देखे, लेकिन पुलिस को भू्रण फेंकने वाली महिला का सुराग नहीं लगा। गौरतलब है कि इस साल केवल छह माह में कोतवाली क्षेत्र में भ्रूण मिलने की यह चौथी घटना है। बार-बार अलवर से भ्रूण का मिलना इस चीज का शक पैदा करता है कि कहीं इसका कोई गिरोह अलवर मे सक्रिय तो नहीं है।

इससे पहले 24 मई को बगड़ तिराया स्थित यादव धर्मकांटे की पाल के समीप पॉलिथिन में लिपटा एक पांच माह की मृत बच्ची का भ्रूण मिला था। इससे अगले दिन 25 मई को भगतसिंह चौराहा के पास स्कीम एक आईसीआईसीआई बैंक के समीप प्लास्टिक की थैली में दो मृत भू्रण मिले थे। इससे पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र में भू्रण मिल चुके हैं। खास बात ये है कि सभी मामलों में भ्रूण फेंकने वाली महिला की पहचान नहीं हो सकी है।