राजकीय कन्या महाविद्यालय राजगढ़ में खेल सप्ताह के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ० के. एल. मीना ने किया। खेल सप्ताह के द्वितीय दिवस पर लंबी कूद व खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल अधिकारी प्रो० संदीप कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम पाली में लंबी कूद प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर खुशबू व द्वितीय स्थान पर पायल बैरवा रही। द्वितीय पाली में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
जिसमें फाइनल में महाविद्यालय की ‘बी’ टीम की छात्राओं ने ‘ए’ टीम की छात्राओं को हराकर विजेता बनीं। खो-खो की विजेता टीम में करिश्मा मीना (कप्तान), काजल बाई, खुशबू मीना, रजनी कुमारी, मोनिका मीना, काजल राजपूत व कोमल मीना थीं। कार्यक्रम में डॉ. राजेन्द्र गोठवाल, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. कृतिका पारीक, हरिओम, मनोहरलाल तथा कमल यादव आदि की उपस्थिति रही।