25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में एंट्री के बाद अंजू का पहला वीडियो…खोल दिए कई राज

Anju Rafael Nasrullah Love Story: भिवाड़ी की अंजू रफाइल ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद वीडियो जारी किया है। जिसमें वह यह कहती दिखाई पड़ रही है कि मैं सभी को यह मैसेज देना चाहती हूं कि यहां पर लीगल तरीके से आई हूं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Jul 24, 2023

Married Rajasthan woman Anju Rafael in Pakistan Video

Anju Rafael Nasrullah Love Story: अलवर। भिवाड़ी की अंजू रफाइल ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद वीडियो जारी किया है। जिसमें वह यह कहती दिखाई पड़ रही है कि मैं सभी को यह मैसेज देना चाहती हूं कि यहां पर लीगल तरीके से आई हूं। ये कोई एक दो दिन की बात नहीं, जो मैं अचानक से पाकिस्तान आ गई। मैं पूरी तैयारी से आई हूं। मैं यहां पर सुरक्षित हूं।

जैसे आई थी वैसे ही मेरे जाने की प्रक्रिया है। मैं वापस भी आ रही हूं। दो -तीन दिन में आराम से वापस आ जाऊंगी। मेरी सभी से यही विनती है कि मेरे रिश्तेदार और बच्चों को परेशान न करें। जो कुछ भी बात करनी है मुझसे करें।मेरी पाकिस्तान में शादी करने की कोई योजना नहीं है। मैं हमेशा लाइन पर हूं। वहीं अंजू ने पाकिस्तान जाते समय बॉर्डर पर भी एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह कहती दिख रही है कि ये है पाकिस्तान एंट्री बॉर्डर।

यह भी पढ़ें : Anju Nasrullah Love Story: पहले सीमा हैदर-सचिन की कहानी, अब अंजू-नसरुल्लाह की दीवानी

पड़ोसी भी नहीं जानते
अंजू का पाकिस्तानी प्रेम सामने आने के बाद जब उसके आसपास में रहने वाले परिवारों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि हमने उसे कभी नहीं देखा। हमें तो मीडिया के माध्यम से ही इस घटनाक्रम के बारे में पता चला है। अंजू नौकरी करती थी इसलिए सोसायटी में किसी के साथ उसका वार्तालाप नहीं था।

इनका कहना है

इस मामले में हमारे द्वारा कोई जांच नहीं की जा रही है। इस तरह के मामले विदेश मंत्रालय के अधीन आते हैं।
सुजीत शंकर, सहायक पुलिस अधीक्षक