scriptमत्स्य यूनिवर्सिटी का कारनामा; जो पेपर होना था वो छपवाया ही नहीं, दूसरे पेपर से कराई गई परीक्षा हुई निरस्त   | Matsya University BA Part III Geography First Paper Canceled | Patrika News
अलवर

मत्स्य यूनिवर्सिटी का कारनामा; जो पेपर होना था वो छपवाया ही नहीं, दूसरे पेपर से कराई गई परीक्षा हुई निरस्त  

परीक्षार्थियों को बांटा भूगोल के पुराने सिलेबस का पेपर, नए कोर्स का छपवाया ही नहीं, परीक्षा रद्द

अलवरMay 07, 2024 / 12:30 pm

Rajendra Banjara

अलवर जिले में राजर्षि भर्तृहरि विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती से बीए पार्ट तृतीय के भूगोल प्रथम के पेपर को निरस्त करना पड़ा है। विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर गलत प्रश्न-पत्र भेज दिए। विद्यार्थियों ने आपत्ति भी जताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे बाद जब परीक्षार्थी पेपर के लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर कॉपी में लिख चुके थे, तब उन्हें पेपर निरस्त होने की सूचना दी गई। इस पर परीक्षार्थियों ने रोष जताया है।

जांच कमेटी का गठन किया

ओल्ड और न्यू स्कीम पेपर को लेकर परेशानी हुई। न्यू स्कीम के प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंच पाए। अब वर्ल्ड रीजनल ज्योग्राफी के पेपर को निरस्त कर दिया है। 29 मई को दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से एक जांच कमेटी भी गठित की है, जो मामले की जांच करेगी की गलती किस स्तर पर हुई।
– प्रो. शील सिन्धु पाण्डे, कुलपति, राजर्षि विश्वविद्यालय, अलवर।

हिन्दी के विद्यार्थियों को बांट दिया था अंग्रेजी का पेपर

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का परीक्षा मैनेजमेंट फेल नजर आ रहा है। भूगोल विषय के पेपर में गलत प्रश्न पत्रों के वितरण का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कप्यूटर परीक्षा में हिन्दी माध्यम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी माध्यम का पेपर बांट दिया गया। विश्वविद्यालय की ओर से बीए प्रथम वर्ष कप्यूटर विषय की परीक्षा के दौरान हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम के पेपर बांट दिए गए थे। विद्यार्थियों ने हंगामा किया तो दोबारा परीक्षा आयोजित करनी पड़ी थी

परीक्षार्थी बोले… पूरा पेपर कर लिया था

नौगांवा में एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी आरती राजपूत, रजनी, पुष्पा ने बताया कि प्रश्न पत्र मिलने के बाद ही हमने गलत पेपर के बारे में परीक्षक को जानकारी दे दी थी, लेकिन वो बोले कि हमारे पास यूनिवर्सिटी से यहीं प्रश्न पत्र आए हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों ने कॉपियों में उत्तर देना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे में सभी ने लगभग पूरा पेपर कर लिया था। लेकिन सुबह 9 बजे परीक्षक बोले कि आपकी परीक्षा निरस्त हो गई है।

पुराने सिलेबस का प्रश्न पत्र बांटा

जिले के परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को बीए पार्ट तृतीय के भूगोल प्रथम का वर्ल्ड रीजनल ज्योग्राफी पेपर था, लेकिन परीक्षार्थियों को एशिया का भूगोल के प्रश्न-पत्र वितरित कर दिए गए। ऐसे में परीक्षार्थियों को भारी परेशानी हुई। मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बीए पार्ट तृतीय में भूगोल प्रथम विषय के ओल्ड और न्यू स्कीम के पेपर थे, जिसके कारण गफलत हुई। न्यू स्कीम के प्रश्न पत्र आए नहीं, जबकि ओल्ड स्कीम के पेपर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है। ये परीक्षा छात्र हित में 29 मई को दोबारा करवाई जाएगी। परीक्षा केवल उन्हीं विध्यार्थियों की होगी, जिन्होंने नया सिलेबस ले रखा था।

Hindi News/ Alwar / मत्स्य यूनिवर्सिटी का कारनामा; जो पेपर होना था वो छपवाया ही नहीं, दूसरे पेपर से कराई गई परीक्षा हुई निरस्त  

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो