12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगा में मशीन से हो रहा है काम, घर बैठे पैसा उठा रहे मजदूर

अलवर. मनरेगा के मजदूरों को भले ही ग्राम पंचायतों में काम न मिले लेकिन ट्रैक्टरों से खूब काम करवाया जा रहा है। थानागाजी के दुहार चौगान गांव में मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत संभागीय आयुक्त से की गई है। आरोप लगे हैं कि काम करवाने वाले लोगों को परिवार के ही एक सरकारी कर्मचारी का संरक्षण मिला है जो पंचायत समिति थानागाजी में तैनात है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Manoj Vashisth

Sep 28, 2023

mgnrega.jpg

Alwar News : MGNREGA workers sit back and collect money as machines do the work

अलवर. मनरेगा के मजदूरों को भले ही ग्राम पंचायतों में काम न मिले लेकिन ट्रैक्टरों से खूब काम करवाया जा रहा है। थानागाजी के दुहार चौगान गांव में मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत संभागीय आयुक्त से की गई है। आरोप लगे हैं कि काम करवाने वाले लोगों को परिवार के ही एक सरकारी कर्मचारी का संरक्षण मिला है जो पंचायत समिति थानागाजी में तैनात है। इस कार्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीडीओ को भी इसके बारे में जानकारी मिली तो वह जांच कराने जा रहे हैं।

ग्राम पंचायत दुहार चौगान के ही कुछ लोगों का कहना है कि खसरा नंबर 739 में जोहड खुदाई कार्य विश्वकर्मा मंदिर के पीछे ऊपरी लालवाडी तक स्वीकृत कराया गया था जिसका कार्य प्रगतिरत है। इसी खसरा नंबर में वित्तीय वर्ष 21-22 में भी जोहड़ खुदाई कार्य स्वीकृत कराया गया था। इसके अलावा इसी खसरा नंबर में वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही सार्वजनिक फॉर्म पोन्ड निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया है। आरोप है कि इस सरकारी जमीन को पास के ही खसरे के लोग हड़पने की कोशिश में हैं। यहां कार्य चल रहा है। कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। लोगों ने ये भी कहा है कि पंचायत समिति की सरकारी मशीनरी पूरा सपोर्ट कर रही है तभी ये गलत कार्य हो रहे हैं।

हरसाना ग्राम पंचायत का मामला

लक्ष्मणगढ़ . ग्राम पंचायत हरसाना में मृतक, राजकीय कर्मचारी व सीनियर सिटीजन के नाम से फर्जी तरीके से मस्टररोल में जोड़कर उनसे मनरेगा में श्रम दिखाकर सरकार को चूना लगाने के मामले की जांच करने पहुंचे लोकपाल विश्वदत्त शर्मा ने पीड़ित ग्रामीणों के बयान लिए। जानकारी के अनुसार हरसाना के ग्रामीणों ने गत दिनों कलक्टर से शिकायत कर बताया था कि ग्राम पंचायत सरपंच व अन्य कार्मिकों से मिलीभगत कर मृत व्यक्तियों, सीनियर सिटीजन, राजकीय सेवा व सविंदा पर कार्यरत व्यक्तियों तथा गांव छोड़कर जा चुके व्यक्तियों के नाम मनरेगा में जोड़कर उनसे मनरेगा रिकॉर्ड में श्रम करवाकर उनका भुगतान किसी अन्य के खातों में कर सरकार को चूना लगाया।

शिकायत में बताया कि ऐसे व्यक्तियों के नाम भी जोड़ कर भुगतान उठाया है जो चलने- फिरने में भी सक्षम नहीं है। एक ही परिवार के 6-6 सदस्यों का नाम मस्टररोल में चढ़ाया और सभी का भुगतान एक ही खाते में डालने का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी। कलक्टर पुखराज सेन ने जिला परिषद सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए। जिला परिषद अलवर से लोकपाल विश्वदत्त शर्मा हरसाना गांव पहुंचे और पीड़ित पक्षों व ग्रामीणों के बयान लिए। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने दोषी सरपंच अन्य कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

मनरेगा कार्य में धांधली, लोकपाल ने लिए बयान
जांच कराएंगे

मनरेगा के कार्य ऐसे नहीं हो सकते। शिकायत के आधार पर इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

— नाहर सिंह, बीडीओ थानागाजी