Papla Gurjar को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया, महिला मित्र के साथ रह रहा था, पढ़िए ऑपरेशन की पूरी खबर
Papla Gurjar को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया गया है। पपला वहां एक महिला मित्र के साथ रह रहा था।

अलवर. Papla Gurjar Arrested From Kolhapur Maharashtra:
बहरोड़ थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग करा फरार होने वाले अपराधी पपला गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान पुलिस के डीजी एमएल लाठर ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा करते हुए बताया कि पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस पपला के पीछे लगी हुई थी।
राजस्थान पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों में गई। अंत में सात दिन पूर्व राजस्थान पुलिस की दो टीमें महाराष्ट्र कोल्हापुर के लिए रवाना की गई। राजस्थान पुलिस के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी और पुलिसकर्मियों की टीम गई थी। फिर पपला को 27 और 28 तारीख को पकड़ा। पपला गुर्जर कोल्हापुर में उदलसिंह नाम रखा हुआ था। पपला ने इस नाम का आधार कार्ड भी बनवा लिया था। पपला गुर्जर कोल्हापुर में महिला मित्र से साथ रह रहा था। महिला का नाम जिया उद सहर बताया जा रहा है वह महिला जिम संचालित करती थी। पपला गुर्जर को एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में टीम ने गिरफ्तार किया। पपला की महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया गया है। पपला की गिरफ्तारी में महाराष्ट्र पुलिस ने भी सहयोग दिया।
ऑपरेशन में एक घंटा लगा और गिरफ्तार किया
टीम ने पपला के कोल्हापुर निवास का वीडियो बनाया और प्लानिंग बनाकर उसके मकान को घेरा गया।पपला के मकान के चारों तरफ पुलिस के अधिकारी और कमांडो तैनात किए गए। पपला गुर्जर तीसरे फ्लोर पर जिम कर रहा था, टीम ने पपला को ललकारा तो वो उसने वहां से छलांग लगाई। पपला को रात दो बजे गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन में कुल एक घंटे का समय लगा। पपला को कोल्हापुर से जयपुर लाया जा रहा है। पपला गुर्जर को जयपुर लाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। डीजीपी लाठर ने बताया कि पपला को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।
इन खबरों को भी पढ़ें
राजस्थान का मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर गिरफ्तार, बहरोड़ थाने पर हमला करवा हुआ था फरार
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज