24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar: पारिवारिक कलह में मां दो बेटों को लेकर कुएं में कूदी, तीसरा हाथ छुड़ाकर भागा, एक बच्चे की मौत

Alwar News: हादसे के बाद परिजन तीनों को चिकित्सालय लेकर गए, जहां छोटे बेटे अजय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

May 26, 2025

alwar crime news

राजगढ़ चिकित्सालय में घायल महिला से पूछताछ करती पुलिस (फोटो- पत्रिका )

राजस्थान के अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के गांव सालोली में सोमवार को पारिवारिक कलह के चलते एक महिला अपने दो बेटों को लेकर कुएं में कूद गई, जबकि तीसरा बेटा हाथ छुड़ाकर भाग गया। इस घटना के दौरान एक बेटे की मौत हो गई तथा महिला व उसके दूसरे बेटे का इलाज चल रहा है।

100 फीट गहरा था कुंआ

पुलिस ने बताया कि सालोली निवासी अनिता पत्नी राजेश जोगी के तीन बेटे थे। महिला सुबह तीनों बच्चों अनीष 9, भानू 7 और अजय 5 को लेकर घर से पास ही कुएं पर गई। वहां उसने अजय को 100 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। इसके बाद दोनों बेटों के साथ कुएं में कूदने लगी। दूसरे नंबर का बेटा मां का हाथ छुड़ाकर भाग गया। मां और बड़ा बेटा कुएं में कूद गए।

यह वीडियो भी देखें

ग्रामीणों ने बाहर निकाला

शोर होने पर आसपास के ग्रामीणों घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सहायता से मां व दोनों बेटों को कुएं से बाहर निकाला गया। घरवाले तीनों को चिकित्सालय लेकर गए, जहां छोटे बेटे अजय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बड़े बेटे अनीष को राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया गया। घायल अनीता का पति जयपुर में पत्थर की मूर्ति का काम करता है।

यह भी पढ़ें- पार्वती में कूदने से दो जनों की मौत का मामला, कौलारी थाने के 2 कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर