9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खान-पान का पड़ रहा असर, अस्पताल आ रहे शुगर के मरीज

महिला मरीज ज्यादा

less than 1 minute read
Google source verification
खान-पान का पड़ रहा असर, अस्पताल आ रहे शुगर के मरीज

खान-पान का पड़ रहा असर, अस्पताल आ रहे शुगर के मरीज

बहरोड़ के जिला अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में डायबिटीज यानि शुगर की समस्या को लेकर मरीज चिकित्सकों को दिखाने के लिए आ आ रहे है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में रोजाना एक सौ से दो सौ मरीज डायबिटीज की समस्या को लेकर आ रहे है।जिनमें महिला मरीजों की संख्या अधिक है।


महिलाओं में बढ़ रही शुगर की समस्या

बहरोड़ शहरी क्षेत्र के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में भी शुगर के लक्षण नजर आने लगे है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की बड़ी संख्या में शुगर की जांच करवाई जा रही है।


रोजाना हो रही पांच सौ मरीजों की जांच

जिला अस्पताल बहरोड़ में रोजाना पांच सौ के करीब मरीजों की शुगर की जांच की जा रही है। जिनमें से एक सौ से दो सौ तक मरीजों में डायबिटीज की बीमारी मिल रही है।


खानपान में आए बदलाव से बढ़ रहे शुगर के मरीज

पहले शहरी क्षेत्र के लोग अधिक शुगर की समस्या से ग्रसित रहते थे। लेकिन अब शुगर की बीमारी ने ग्रामीण क्षेत्र में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में पहले लोग दिनभर मेहनत करते थे,लेकिन अब समय के साथ ही मेहनत लोगों ने छोड़ दी है।जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में डायबिटीज का शिकार हो रहे है।

इलाज के साथ व्यायाम जरूरी
जिला अस्पताल बहरोड़ के पीएमओ डॉ. सत्यवीर यादव का कहना है कि अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में शुगर के मरीज पहुंच रहे है। शुगर के मरीजों को नियमित रूप से इलाज के साथ ही व्यायाम करना चाहिए ताकि शुगर की बीमारी पर कुछ राहत मिल सकें।