राजस्थान पत्रिका: बहरोड़-कोटपूतली नए पुलआउट के शुभारंभ पर निकली रैली
राजस्थान पत्रिका के नए संस्करण बहरोड़ कोटपूतली के शुभारंभ पर बहरोड़ के महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल खेल मैदान से कचहरी तक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व सामाजिक संगठनों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। इस विशाल रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग। अब नए पुलआउट बहरोड़-कोटपूतली पत्रिका में शहर, कस्बे, गांव-ढाणी और प्रशासन की हर छोटी-बड़ी खबरों को प्रमुखता के साथ नए कलेवर में पेश करेगा। नए पुलआउट बहरोड़-कोटपूतली पत्रिका में आपको नए अंदाज में 'खबरें पढ़ने को मिलेंगी।