
अलवर पत्रिका. नया वित्तीय वर्ष शनिवार से शुरू होगा। नए साल में क्या बदलाव होने वाले हैं यह आपको जानना बहुत जरूरी है। नए साल में कई वर्गों को सरकार की ओर से छूट का लाभ मिल सकेगा। वहीं कुछ लोगों की जेब पर भार पड़ेगा। नए वित्तीय वर्ष में कई अस्पताल, स्कूल आदि के समय भी बदलेगा।
गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा: उज्जवला योजना रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिए जाने का लाभ जिले में तीन लाख 30 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा। खाद्य सुरक्षा से जुड़े अन्नपूर्णा फूड पैकेट का जिले में 5 लाख 81 हजार 325 परिवारों को लाभ मिलेगा।
सौ यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिलेगा: एक अप्रेल से अलवर जिले में सवा दो से ढाई लाख उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली बिल फ्री की घोषणा का लाभ मिल सकेगा। जिले में दो हजार यूनिट तक करीब 80 हजार किसानों को फ्री बिजली का लाभ मिल सकेगा।
चिरंजीवी योजना में 25 लाख का इलाज: जिले में करीब 7 लाख 36 हजार 500 परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। एक अप्रेल से ये परिवार 25 लाख रुपए तक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे।
महिलाएं आधे किराए में कर सकेगी सफर: एक अप्रेल से महिलाओं को रोडवेज बसों में राज्य की सीमा में किराए में 50 प्रतिशत तथा स्कूल विद्यार्थियों को उनके शिक्षण संस्थान से निवास स्थान तक दी जा रही छूट की परिधि को 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर कर दी है।
आज से स्कूलों का समय बदलेगा
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से एक अप्रेल से सभी विद्यालयों का समय सुबह साढे सात से दोपहर एक बजे तक कर दिया है। यह समय एक अक्टूबर तक रहेगा।
वाहन चालकों की जेब पर बढ़ेगा भार
एक अप्रेल से दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे के टोल टैक्स में 5 प्रतिशत एवं मेगाहाइवे परियोजना के टोल टैक्स में 10 प्रतिशत की जाएगी।
स्काउट गाइड व एनसीसी कैडेट्स को मुफ्त यात्रा
एक अप्रेल से राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत एनएसएस, एनसीसी और स्काउट-गाइड कैडेट्स को राजस्थान रोडवेज की साधारण एवं द्रुतगामी बसों की बसों में राज्य की सीमा में मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी।
बदलेगा सरकारी अस्पतालों का समय
जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का समय 1 अप्रेल से सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा। इसी प्रकार जिले के सभी आयुर्वेद अस्पताल व औषधालयों का समय भी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। रविवार व समस्त राजकीय अवकाश के दिन एलोपैथिक व आयुर्वेद अस्पतालों की ओपीडी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगी।
यह भी पढ़ें : हेलीपैड पर बंदर की उछल-कूद बनी परेशानी
आंगनबाड़ी केंद्रों का समय
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों का समय एक अप्रेल से प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
Published on:
01 Apr 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
