मालाखेड़ा सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों में अध्यापन कार्य के अलावा बौद्धिक, सामाजिक, संस्कारिक गुणों का विकास हों, इसके लिए शुक्रवार को महुआ खुर्द स्कूल में निपुण मेले का आयोजन किया। जिसमें कई तरह के व्यंजन बनाए गए।
डाइट विभाग से रिश्ता गंगावत ने राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल महुआ खुर्द में निरीक्षण किया। जहां पर छात्र-छात्राओं की ओर से लगाई गई सभी स्टाल की प्रशंसा की। बाजरे की रोटी, बथवे का रायता, मक्की की रोटी, लूणी घी और लस्सी तथा लहसुन की चटनी का स्वाद अभिभावक और अधिकारियों ने लिया। शहर के समस्त स्टाफ ने ग्रामीण पृष्ठभूमि के भोजन को ग्रहण किया। जो प्रश्न चित दिखाई दिए। विद्यालय में समस्त गतिविधि के संचालन के लिए संस्था प्रधान भगवान सहाय शर्मा के नेतृत्व में गतिविधि प्रभारी सुरेश चंद, मंजूलता ङ्क्षसह, प्रीति मीना, चिनार वशिष्ठ, गीता देवी, कल्पना देवी, प्रियंका, ज्योति, अनीता, सविता सहित अन्य स्टाफ का सहयोग रहा। इन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। संस्था प्रधान का कहना था बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक विकास हो, इसके लिए निपुण मेले का आयोजन किया। समस्त व्यवस्थाएं विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई।
उधर मंजू लता ङ्क्षसह ने बताया कि विद्यालय में आए अभिभावक अन्य विद्यार्थियों ने करीब 10 हजार के कूपन खरीद कर सामग्री खरीद की। इसमें करीब 1500 से लेकर 2000 तक का लाभ बच्चों को इस निपुण मेले में हुआ। गतिविधि के प्रभारी सुरेश चंद्र का कहना था कि अध्यापन के अलावा अन्य कार्य में उनकी रुचि जागृत हो, इसलिए विभाग के निर्देश पर इस मेले का आयोजन किया गया।
थानागाजी. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देश पर ब्लॉक थानागाजी के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को निपुण भारत मिशन के तहत निपुण मेले का आयोजन किया। मेले के तहत विद्यार्थियों ने विभिन्न सामग्रियां बनाकर उनकी स्टाल लगाई तथा निपुण मेले में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने टॉय मेङ्क्षकग, आर्ट इंटीग्रेशन ऑफ कांटेक्ट, स्टोरी मेङ्क्षकग, स्टोरी टेङ्क्षलग, आईसीटी इंटीग्रेशन, ग्रुप वर्क, रोल प्ले सहित कई प्रकार के खेलों की गतिविधियों में भाग लिया। ब्लॉक के राउमावि क्यारा प्रधानाचार्य रामचन्द्र बुनकर ने बताया कि पहले 28 नवम्बर को निपुण मेलों का आयोजन किया जाना था, लेकिन सरकारी छुट्टियों के कारण स्थगित कर शुक्रवार को हुआ। राउमावि क्यारा में आयोजित निपुण मेले में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मेले का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक, मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास करना है। मेले में दौड़, चम्मच दौड़, प्रश्नोत्तरी, योगा, म्यूजिकल चेयर, नुक्कड़ नाटकों का मंचन, मॉडल और शतरंज आदि प्रतियोगिताएं हुई। प्रधानाचार्य रामचंद्र, व्याख्याता हेमराज माली, अशोक कुमार मीणा, मोहनलाल यादव, श्रीनारायण मीणा, सुरेश चंद्र, रोशन लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
सकट. कस्बा स्थित राउमावि में शुक्रवार को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण मीणा के नेतृत्व में निपुण भारत मेला 2023 का आयोजन किया गया। मेले के प्रभारी व्याख्याता राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मेले में सकट पीईईओ परिक्षेत्र की स्कूलों के कक्षा 1 से 3 तक के 150 बालक -बालिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मेले में पांच स्टाल लगाई गई। बालक-बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सृजनात्मक एवं सामाजिक विकास हो सके, इस बारे में जानकारी दी गई। मेले के दौरान चम्मच, नीबू व मेंढक दौड़, म्यूजिकल चेयर, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर व्याख्याता सोनम यादव, अंशु कुमारी गुर्जर, बबलू प्रसाद, पीडी मीणा, दिनेश सैनी, पुरुषोत्तम ङ्क्षसह, शिवजी राम, गुरु सहाय सैनी, राकेश कुमार, धर्म ङ्क्षसह, हरिप्रसाद, चंद्रकांता, संगीता, मंजू, रचना, रोशनी, शिमला, आशीष, चंद्र मोहन सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
पिनान. बच्चों के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, भाषायी विकास एवं शिक्षा के नवाचारों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से संचालित निपुण मेले का शुक्रवार को राउमावि पिनान में आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हरिङ्क्षसह मीणा ने बताया कि मेला प्रभारी विनीता कुमारी के नेतृत्व में कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों ने निपुण मेले की तैयारी कर प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में राबामावि. पिनान व उप्रावि के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर दक्षता दिखाई। इस दौरान बच्चों को शिक्षा के नवाचार की ओर प्रेरित किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुरेश चंद शर्मा, हरिराम मीणा, हुकमचंद मीणा, नीरू माथुर आदि अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।