
आज रात 12 बजे से जयपुर-दिल्ली हाइवे पर इन वाहनों का प्रवेश होगा बंद, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर मंगलवार रात 12 बजे से दिल्ली में प्रवेश करने वाले कॉमर्शियल बड़े वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी। बड़े कॉमर्शियल वाहनों पर दिल्ली में प्रवेश पर रोक बुधवार दोपहर 12 बजे तक रहेगी।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी और सुरक्षा इंतजामों को लेकर पिछले दिनों दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बॉर्डर मीटिंग ली। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में निर्देश दिए गए कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस को आयोजित कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल 23 जनवरी और मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को होगा। यातायात एवं सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर जयपुर-दिल्ली हाइवे से दिल्ली में प्रवेश करने वाले बड़े कॉमर्शियल वाहन 22 जनवरी की रात 12 बजे से 23 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।
इसी प्रकार 25 जनवरी की रात 12 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे दिल्ली-जयपुर हाइवे से दिल्ली में बड़े कॉमर्शियल वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि 22 जनवरी की रात 12 बजे से 23 जनवरी की दोपहर 12 बजे दिल्ली में कॉमर्शियल वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जिले में रात 11 बजे से ही पुलिस की ओर से बड़े कॉमर्शियल वाहनों को हाइवे पर साइड में खड़ा कराना शुरू कर दिया जाएगा।
Published on:
23 Jan 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
