
बकाया चल रहा 10.75 लाख रुपए नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर नगर परिषद ने मंगलवार को अशोका टाकीज के मालिका को नोटिस थमाया है।
नगर परिषद आयुक्त विरेन्द्र कुमार ने बताया कि टाकीज के मालिक विनोद गोयल को 10.75 लाख रुपए नगरीय विकास कर जमा कराने का नोटिस दिया गया है। तीन दिन की तय अवधि में कर जमा नहीं कराने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में सीज के भी आदेश दिए थे
अशोका टाकीज के नाम से जमीन आवंटन मनोरंजन के उद्ेदश्य से की गई थी। जबकि यहां दुकानें बनाकर व्यावसायिक उपयोग किए जाने के कारण पूर्व में नोटिस देकर सीज करने की कार्रवाई के आदेश दिए गए। बाद में यह मामला न्यायालय में चला गया।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
