
मन्दिर की जमीन से होकर मन्दिर तक के रास्ते सड़क पर दबंगों द्वारा लगाया हुआ गेट।
अलवर. ब्लॉक थानागाजी के गांव आगर में कुछ दबंगों ने भगवान के मन्दिर की जमीन को ही नहीं छोड़ा। जमीन को सुविधानुसार तीन भाइयों ने आपस में बांट उस पर न केवल मकान बना के साथ खेती कर रहे हैं, बल्कि आस्था की राह में भी रोड़ा बन रहे हैं। उन्होंने मन्दिर जाने के लिये बनाई गई सड़क वाले रास्ते पर भी लोहे का गेट लगा बन्द कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय के गांव आगर में कुछ लोगों ने राजनीतिक संरक्षण एवं दबंगई के बलबूते मंदिरमाफ़ी की जमीन का पुस्तैनी सम्पति की तरह बंटवारा कर लिया एवं मकान-दुकान का निर्माण भी कर लिया। ये दबंग यहीं नहीं रुके, उन्होंने ग्रामीणों की आस्था के केंद्र मां चामुंडा देवी मंदिर के सरकार द्वारा बनाई सड़क पर भी लोहे का गेट लगा अवरुद्ध कर दिया है। इनके कारनामें से परेशान पुजारी व ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने मुख्य्मंत्री, मुख्य सचिव, सम्भागीय आयुक्त एवं कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र भेजकर न्याय मांगा है।
12 बीघा है मंदिरमाफी जमीनग्रामीणों ने प्रसासन को भेजे पत्र में बताया है कि आगर ग्राम पंचायत में मां चामुंडा देवी के मंदिर के पास करीब 12 बीघा मन्दिर माफी की जमीन है। उक्त भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने ग्रामीणों को डरा-धमकाकर खौफ फैलाया एवं दबंगई पूर्वक तीन भाइयों ने मंदिरमाफ़ी की जमीन का पुस्तैनी सम्पति की तरह आपस में बंटवारा कर लिया। जिनमे दो भाइयों ने क़ानून को खुलेआम चुनौती देते हुए मकान-दुकान बना लिए। ये दबंग यहां अवैध रूप से खेती - बाड़ी भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार से इस मंदिर माफी की जमीन से कब्जा हटवा इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण इनका विरोध करते हैं तो ये झगड़े पर उतारू हो जाते हैं एवं झूठे केसों में फंसाने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने पत्र में चेतावनी दी है कि यदि किसी ग्रामवासी के साथ अप्रिय घटना हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आरोप है कि इन लोगों की ओर से पूर्व में चामुंडा माता मंदिर के पुजारी के घर जाकर पुजारी व उसके परिवार पर भी हमला किया जा चुका है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर की जमीन पर सिर्फ भगवान का मालिकाना हक होना बताया है। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने भी समस्त कलक्टरों को मंदिरमाफ़ी की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया हुआ है, इसके बावजूद नियम-कायदों को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
Published on:
09 Feb 2023 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
