
चुनाव के बाद बढ़ेगी प्याज की आवक, ट्रेन से बाहर जाएगा माल
अलवर की प्याज विधानसभा चुनाव के बाद ट्रेनों से बाहरी राज्यों में भेजी जाएगी। इसके लिए 15 ट्रेनें बुक कराई गई हैं। आगामी दिनों में बाजार में मांग बढऩे पर अलवर से आसाम के सिलीगुड़ी व गोवाहाटी में ट्रेन से माल भेजा जाएगा।
फिलहाल अलवर मंडी में करीब 70 हजार कट्टे प्याज की आवक हो रही है। जबकि गत वर्ष इन दिनों करीब 20 से 25 हजार कट्टे प्याज की आवक हुई थी। वहीं, गुरुवार को प्याज के थोक भाव 3 रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ 30 से 37 रुपए प्रतिकिलो रहे।
आगामी दिनों में आवक भी बढ़ेगी
अलवर मंडी में इस बार एक नवंबर के आसपास प्याज की आवक शुरू हुई थी। जो 20 नवंबर के आसपास करीब एक लाख कट्टे तक पहुंच गई थी। वहीं, चुनाव के कारण अभी प्याज लाने के लिए वाहन की उपलब्धता में परेशानी आ रही रही है। इसको देखते हुए चुनाव के बाद अचानक आवक बढऩे की उम्मीद जताई जा रही। फिलहाल अलवर मंडी में 30 प्रतिशत ही माल आया है। जानकारों के अनुसार अलवर मंडी में आगामी 15 से 20 जनवरी तक प्याज की अच्छी आवक होगी।
प्याज की मांग भी बढ़ेगी
अलवर की प्याज अभी प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आसाम, बंगाल व बिहार सहित बांग्लादेश जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि नासिक व मध्यप्रदेश की मंडियों में अभी पुराने माल का स्टॉक निकाला जा रहा है। इसके खत्म होने पर अलवर के प्याज की मांग और भी बढ़ेगी। ऐसे में चुनाव के बाद ट्रेन से अलवर की प्याज को बाहर भेजा जाएगा।
भाव में तेजी की संभावना
मंडी व्यापारी प्रताप सिंह का कहना है कि पहले प्याज के प्रति टन निर्यात पर 805 डॉलर का टैक्स लगाया हुआ था। जिसे सरकार की ओर से हटा दिया गया है। ऐसे में आगामी दिनों में प्याज के भाव में तेजी आने की संभावना है।
Published on:
24 Nov 2023 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
