सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर आक्रोश
नारायणपुर करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर नारायणपुर कस्बा बुधवार को बंद कर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़क के बीचों बीच डायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। समर्थकों ने कहा कि जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं किया जाएगा प्रदर्शन जारी रहेगा। उसके बाद नारायणपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर नारायणपुर थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर मय पुलिस जाब्ता तथा नारायणपुर नायब तहसीलदार गिर्राज मीणा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।