
Pakistani balloon
अलवर। बहरोड़ क्षेत्र के मिलकपुर गांव के एक खेत में सोमवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) के चिह्न वाला हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा मिला है। पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसान की सूचना के बाद पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है।
खेत में काम कर रहे किसान रविन्द्र पुत्र वीरसिंह ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है। तीन फुट के लगभग खिलौने की आकृति के सफेद और हरे रंग के इस गुब्बारे पर में अंग्रेजी में पीआईए लिखा हुआ है। जहाज की आकृति में बने इस गुब्बारे पर उर्दू भाषा में भी कुछ लिखा हुआ है। घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई हैं व गुब्बारे के बारे में जांच कर रही हैं।
सदर थाना अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस गुब्बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। वहीं किसान रविंद्र पुत्र वीरसिंह का कहना है कि सोमवार दोपहर 2 बजे वह अपने पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान आसमान में पक्षी के आकार जैसा हेलीकॉप्टर आसमान से गुजरा और उसने यह गुब्बारा ऊपर से छोड़ दिया। जो हमारे खेत में आकर गिरा। इसकी जानकारी पुलिस को दी।
Updated on:
05 Nov 2024 07:39 pm
Published on:
05 Nov 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
