28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायती राज उपचुनाव के नतीजे घोषित: कठूमर में भाजपा, मालाखेड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत

पंचायती राज उपचुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। कठूमर जिला परिषद सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की, जबकि मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को शिकस्त दी।

less than 1 minute read
Google source verification

फोटो- कला कॉलेज में मतगणना

पंचायती राज उपचुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। कठूमर जिला परिषद सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की, जबकि मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को शिकस्त दी।

कठूमर सीट पर भाजपा का कब्जा

कठूमर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 की जिला परिषद सदस्य सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुन्नी बाई ने 1280 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 6437 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के चेतराम को 5157 वोट प्राप्त हुए। यह सीट सांसद संजना जाटव के निर्वाचित होने के कारण खाली हुई थी। यहां रविवार को हुए उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह काफी कम देखने को मिला था। इस सीट पर महज 24.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

मालाखेड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी का परचम

वहीं, मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 में निर्दलीय प्रत्याशी भोमराज ने भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह जाट को करारी शिकस्त दी। भोमराज को कुल 1132 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 522 वोट ही मिले। भोमराज ने 610 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस वार्ड में मतदान प्रतिशत कठूमर के मुकाबले बेहतर रहा और 45.73 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।

शांतिपूर्ण रहा मतदान

गौरतलब है कि यह पंचायती राज उपचुनाव 8 जून को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ था। दोनों ही क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:
उपचुनाव के बाद कला महाविद्यालय में मतगणना, भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार में सीधी टक्कर