
Rajasthan: प्रदेश में मुख्यमंत्री की ओर से कार्यभार संभालते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई है। सीएम ने शपथ लेने के साथ ही सालों से प्रतिनियुक्ति पर शिक्षा निदेशालय में कार्यरत कर्मचारियों तथा शिक्षकों को रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए। आदेश में बताया गया है कि ऐसे सभी कार्मिकों को तुरंत मूल पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। साथ ही बताया गया है कि ये आदेश माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा के साथ पंजीयक कार्यालय में कार्य व्यवस्था पर लगे सभी कार्मिकों पर लागू होगा। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अब से पूर्व कांग्रेस सरकार की ओर से माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा के साथ पंजीयक कार्यालय में बड़ी संख्या में कर्मचारियों और शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर स्कूलों से लगाया गया था। अब निदेशालय के आदेशानुसार यदि अनुभाग में कर्मचारी की आवश्यकता है, तो इसके लिए निदेशक से अनुमति लेकर ही रखा जा सकेगा।
5 से 6 कर्मचारी जो अन्य कार्यालयों में लगे हुए
शिक्षा विभाग में शिक्षक और कई कर्मचारी अपने कार्यालय को छोड़कर अन्य कार्यालय में कार्यरत हैं। अब सरकार की ओर से आदेश आने के बाद फिर से अपने कार्यालय में काम को देना होगा। विभाग भी इसकी तैयारी में जुटा गया है और फाइलों को खंगाल रहा है। कौन से अधिकारी कौन से कार्यालय में लगे हैं।
प्रतिनियुक्ति समाप्त
शिक्षा विभाग ओर से प्रतिनियुक्ति को समाप्त करने आदेश दिए गए हैं। अगर कोई छूट जाएगा तो उसे भी कार्यमुक्त कराया जाएगा।
रामेश्वर दयाल मीणा, मुख्य जिला अधिकारी, अलवर
Published on:
17 Dec 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
