scriptबड़ी खबर : पपला गुर्जर फरारी मामले में 31 हजार पेज की चार्जशीट पेश, जांच के बाद SOG ने इन लोगों को बनाया आरोपी | Papla Gujjar Case : SOG Submit Charge sheet In Papla Gujjar Firing Cas | Patrika News
अलवर

बड़ी खबर : पपला गुर्जर फरारी मामले में 31 हजार पेज की चार्जशीट पेश, जांच के बाद SOG ने इन लोगों को बनाया आरोपी

Papla Gujjar Case Chargesheet : पपला गुर्जर ( Papla Gujjar ) फरारी प्रकरण में एसओजी ने 31 हजार पेज की चार्जशीट पेश की है।

अलवरNov 08, 2019 / 09:03 am

Sujeet Kumar

Papla Gujjar Case : SOG Submit Charge sheet In Papla Gujjar Firing Cas

बड़ी खबर : पपला गुर्जर फरारी मामले में 31 हजार पेश की चार्जशीट पेश, जांच के बाद SOG ने इन लोगों को बनाया आरोपी

अलवर. Papla Gujjar Case Chargesheet :बहरोड़ थाने ( Behror Police Station ) में एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कुख्यात अपराधी ( Papla Gujjar ) विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को छुड़ा ले जाने के मामले में एसओजी ने बुधवार को ( Papla Gujjar Chargesheet ) बहरोड़ एसीजेएम कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। 31 हजार पेज की चार्जशीट में 23 मुल्जिम शामिल हैं। जबकि पपला गुर्जर और उसके अन्य सहयोगी बदमाशों के खिलाफ 173/8 सीआरपीसी के तहत जांच लम्बित रखी गई है। प्रकरण में एसओजी ने 60 दिन में जांच पूरी करते हुए 23 मुल्जिमों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148,149, 307, 324, 325, 332, 353, 212, 213, 427, 459, 460, 120बी, 34, 7/27 आम्र्स एक्ट, 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत चार्जशीट पेश की है। प्रत्येक मुल्जिम के खिलाफ करीब 1350 पेज की चार्जशीट तैयार की गई है। इस हिसाब से कुल चार्जशीट करीब 31 हजार पेज है।
यह था मामला

5 सितम्बर की देर रात बहरोड़ पुलिस ने हाइवे चौक से हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के खैरोली गांव निवासी कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला को 31.90 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से 6 सितम्बर की सुबह करीब पौने 9 बजे बहरोड़ थाने में डेढ दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाश घुसे और एके-47, कार्बाइन व पिस्टल से फायरिंग कर अपने साथी पपला गुर्जर को हलावात से छुड़ा ले गए थे।
60 दिन में पेश करनी थी चार्जशीट

जानकारी के अनुसार आजीवन कारावास की सजा की धाराओं में पुलिस को 90 दिन में चार्जशीट पेश करनी होती है, जबकि 7 साल या इससे कम सजा वाली धाराओं के प्रकरण में 60 दिन में चार्जशीट पेश करने का नियम है। पपला गुर्जर मामले में मुल्जिमों पर लगाई गई धारा में 7 साल या इससे कम सजा का प्रावधान है। इसलिए पुलिस ने मामले में 60 दिन के भीतर न्यायालय में चार्जशीट पेश कर दी।
चालान में इनके नाम

विनोद स्वामी पुत्र बृजेश स्वामी निवासी जखराना थाना बहरोड़ जिला अलवर।

कैलाशचंद पुत्र श्यामलाल गुर्जर निवासी गुर्जरवास थाना सिंघाना जिला झुंझुनूं।

जगन खटाणा निवासी बनवारीलाल खटाणा निवासी खरोला थाना खैरथल जिला अलवर।
सुभाष पुत्र भरतसिंह गुर्जर निवासी तरवाला थाना किशनगढ़बास जिला अलवर।

महिपाल पुत्र लेखराज गुर्जर निवासी खरोला थाना खैरथल जिला अलवर।

जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र फूलसिंह गुर्जर निवासी बुरहेड़ा थाना खुश्खेड़ा जिला अलवर।
विक्रम सिंह पुत्र जयसिंह गुर्जर निवासी टिहली थाना तिजारा जिला अलवर।

नरेन्द्र पुत्र कंवरसिंह गुर्जर निवासी टिहली थाना तिजारा जिला अलवर।

श्यामसुंदर उर्फ अशोक पुत्र हवासिंह गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।
दिनेश उर्फ कालू पुत्र कैलाश गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।

अजय गुर्जर उर्फ बिल्लू पुत्र जीतराम गुर्जर निवासी गुजरीबास थाना कोटकासिम-अलवर हाल घिटोरनी थाना बसंतकुंज-नई दिल्ली।

महेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र रामकुमार गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।
दीक्षांत गुर्जर पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।

चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव निवासी कुतुबपुर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी।

प्रशांत पुत्र राजबहादुर यादव निवासी लादूवास अहीर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी।
आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी आदर्श नगर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी।

अशोक कुमार उर्फ मेजर पुत्र ग्यारसीलाल गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।

राहुल उर्फ चुहीवाला पुत्र सूरजभान गुर्जर निवासी धामलाका थाना माडल टाउन जिला रेवाड़ी।
बलवान उर्फ बल्लू पुत्र राजपाल गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।

अशोक गुर्जर पुत्र उमराव सिंह निवासी गुजरीबास थाना कोटकासिम जिला अलवर।

सोमदत्त पुत्र हजारीलाल गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।
भूपसिंह उर्फ भूपी पुत्र बुधराम गुर्जर निवासी पथाना थाना पचेरी जिला झुंझुनूं।

सुनील कुमार पुत्र जगनीराम गुर्जर निवासी गुजरीबास थाना कोटकासिम जिला अलवर।

इनके खिलाफ जांच लम्बित

विक्रम उर्फ पपला गुर्जर पुत्र मनोहर गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।
धर्मवीर उर्फ धर्मा पुत्र हंसराज गुर्जर निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।

राजवीर पुत्र रणसिंह गुर्जर निवासी महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़।

Home / Alwar / बड़ी खबर : पपला गुर्जर फरारी मामले में 31 हजार पेज की चार्जशीट पेश, जांच के बाद SOG ने इन लोगों को बनाया आरोपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो