29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पपला गुर्जर फरारी मामले में दो पुलिसकर्मी बर्खास्त, इन गंभीर आरोपों के दोषी पाए गए

दोषी पाए जाने पर एक हैडकांस्टेबल और एक कांस्टेबल को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, इस प्रकरण में पूर्व में दो हैडकांस्टेबल बर्खास्त किए जा चुके हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Aug 13, 2021

Papla Gujjar Case: Two More Policemen Dismissed

पपला गुर्जर फरारी मामले में दो पुलिसकर्मी बर्खास्त, इन गंभीर आरोपों के दोषी पाए गए

अलवर. बहरोड़ पुलिस थाने में अंधाधुंध गोलियां बरसा कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को लॉकअप से छुड़ा ले जाने के मामले में गंभीर आरोपों के दोषी पाए जाने पर एक हैडकांस्टेबल और एक कांस्टेबल को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, इस प्रकरण में पूर्व में दो हैडकांस्टेबल बर्खास्त किए जा चुके हैं। बहरोड़ पुलिस ने 5 सितम्बर 2019 की देर रात हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को हाइवे से 31.90 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। कुख्या अपराधी पपला गुर्जर ने पुलिसकर्मियों से मिलीभगत कर अगले दिन 6 सितम्बर की सुबह अपने साथी बदमाशों से बहरोड़ थाने पर हमला करा दिया। करीब डेढ़ दर्जन बदमाश एके-47 और पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां बरसाकर पपला गुर्जर को थाने के लॉकअप से निकाल ले गए थे।

प्रकरण में तत्कालीन थानाधिकारी सुगन सिंह, रात्री हैड मोहर्रिर सुनील कुमार व सन्तरी कृष्ण कुमार सहित दो आरएसी के जवानों को निलंबित किया था। वहीं, दो हैड कांस्टेबल रामअवतार और विजयपाल सिंह को अपराधियों से सांठगांठ करने के आरोप में पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया था। मामले की जांच तत्कालीन डीएसपी अतुल साहू को सौपी गई थी। जांच के बाद तत्कालीन सन्तरी कृष्ण कुमार व रात्री हेड मोहर्रिर हैडकांस्टेल सुनील कुमार को गंभीर आरोपों का दोषी पाए जाने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

संतरी छिप गया था, हेड मोहर्रिर ने रोजनामचे में सूचना दर्ज नहीं की

जिस समय बहरोड़ पुलिस थाने पर बदमाशों ने आधुनिक हथियारों के साथ फायरिंग की थी। उस दौरान सन्तरी कृष्ण कुमार के पास इंसास राइफल थी, लेकिन उसने राइफल नहीं चलाई और थाने की छत पर जाकर छिप गया। वहीं, जब 5 सितम्बर की रात को पपला को पकडकऱ थाने लाया गया तो रात्रि हेड मोहर्रिर सुनील कुमार ने पपला को पकडऩे के बाद पुलिस थाने में रिकॉर्ड में गड़बड़ी व रोजनामचा में पुलिस द्वारा पकड़े गए करीब 31.90 लाख रुपए व गाड़ी की सूचना समय पर दर्ज नहीं की थी।

पुलिस ने पपला को कोल्हापुर से दबोचा

कुछ माह पहले राजस्थान पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर महिला मित्र जिया के साथ गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस प्रकरण में पुलिस पपला को लॉकअप से छुड़ाने और उसकी मदद करने वाले करीब तीन दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बर्खास्त किए

गैंगस्टर पपला गुर्जर फरारी प्रकरण में बहरोड़ थाने के तत्कालीन सन्तरी कृष्ण कुमार व रात्री हेड मोहर्रिर हैडकांस्टेल सुनील कुमार को गंभीर आरोपों का दोषी पाए गए। जिस पर उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
- राममूर्ति जोशी, पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी।