28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैलौ! मैं पपला बोल रहा हूं, तुम्हें जान से मार दूंगा, अलवर के एक व्यक्ति को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा में लगाई पुलिस

Papla Gujjar Firing Case Killing Threat : अलवर में रह रहे युवक को फोन पर धमकी मिली, फोन से व्यक्ति बोला कि जान से मार दूंगा।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Sep 10, 2019

Papla Gujjar Firing Case : Alwar Men Got Killing Threat Phone Call

हैलौ! मैं पपला बोल रहा हूं, तुम्हें जान से मार दूंगा, अलवर के एक व्यक्ति को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा में लगाई पुलिस

अलवर. Papla Gujjar Firing Case Killing Threat : कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर ( Papla Gurjar ) के नाम से अलवर शहर में एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी मिली है। इसका पता चलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस ने जिस व्यक्ति को धमकी मिली है, उसके घर के बाहर सादावर्दी में करीब एक दर्जन हथियारबंद जवान तैनात कर दिए हैं। वहीं, धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटकासिम क्षेत्र का एक व्यक्ति अलवर में प्रोपर्टी और रिकवरी का काम करता है। वह बुधविहार में परिवार सहित रहता है।

पिछले कुछ साल से उसका कोटकासिम क्षेत्र के विक्रम यादव से विवाद चल रहा है। रविवार को विक्रम यादव ने पहले विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के नाम से उसे फोन कर धमकी दी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके कहा कि वह बुधविहार में रहने वाले व्यक्ति को जान से मारेगा। कंट्रोल रूम से ये जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए। तत्काल एक पुलिस टीम बुधविहार इलाके में उस व्यक्ति की तलाश में भेजी गई जिसे धमकी मिली थी। दूसरी टीम को फोन करने वाले व्यक्ति का पता करने के लिए लगाया गया। घर का पता मिल जाने पर आसपास सादावर्दी में हथियारबंद पुलिस जवान तैनात कर दिए।

पहले भी किया था कंट्रोल रूम पर फोन

विक्रम यादव ने बहरोड़ की घटना के बाद भी पुलिस कंट्रोल रूम पर पपला गुर्जर बनकर फोन किया था। जब पुलिस ने कंट्रोल रूम पर आए दोनों नम्बरों का मिलान किया तो वह एक ही मोबाइल नम्बर निकला।

डॉक्टर कुलदीप गैंग से जुड़ा है विक्रम

पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रम यादव के खिलाफ करीब एक दर्जन प्रकरण कोटकासिम व अन्य थानों में दर्ज हैं। विक्रम यादव का हरियाणा की डॉक्टर कुलदीप गैंग से सम्पर्क है। इस नाते से पुलिस को अंदेशा है कि वह पपला गुर्जर के भी सम्पर्क में होगा। वहीं, रिंकू यादव के खिलाफ भी करीब आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।