सतपाल यादव.
बहरोड़ . अलवर के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत स्वच्छ राजनीति के लिए नामित डॉ. नीलम यादव का कहना है कि राजनीति के लिए स्वच्छ कैंडिडेट को लाना होगा। उनका कहना है कि बहरोड़ क्षेत्र के युवा अपराध की ओर जा रहा है, हमारा दायित्व है कि उन्हें अच्छा माहौल देना है। इसके साथ ही चिकित्सा को लेकर उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर कई दुर्घटनाएं होती है। लेकिन बहरोड़ में इलाज नहीं मिल पाता। बहरोड़ में सबसे पहले अच्छी चिकित्सा मिलना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवा अगर राजनीति में आएंगे तो अवश्य ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा।