
सब्जी से भरी पिकअप केंटरा से टकराई
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नीमराणा कस्बे के समीप मोलाडिया फ्लावर क्रॉस करते समय सोमवार देर रात एक केंटरा वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही सब्जी से भरी पिकअप केंटरा से टकरा गई। जिससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई।
नीमराणा पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल सुरेश यादव ने बताया कि एक पिकअप कोटपूतली से सब्जी लेकर गुडगांव जा रही थी। कस्बे के हाइवे पर स्थित मोलाडिया फ्लावर क्रॉस करते समय पिकअप के आगे चल रही केंटरा के चालक ने अचानक वाहन के ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही सब्जी से भरी पिकअप केंटरा से जा टकराई। जिससे पिकअप का पूरा केबिन क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि केंटरा का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। वहीं सब्जी लेकर जा रही पिकअप के चालक व परिचालक मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
02 Apr 2024 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
