26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रब ने बना दी जोड़ी; दो फुट नौ इंच का दूल्हा, तीन फुट छह इंच की दुल्हन

रिश्ते नातों में अक्सर कहा जाता है कि भगवान के घर पहले से ही जोड़ा बनकर तैयार हो जाती है। दो फुट नौ इंच का दूल्हा, तीन फुट छह इंच की दुल्हन

less than 1 minute read
Google source verification
fhjjh.jpg

रिश्ते नातों में अक्सर कहा जाता है कि भगवान के घर पहले से ही जोड़ा बनकर तैयार हो जाती है। कहावत है कि योग संयोग होगा वहीं रिश्ते बनेंगे। ऐसी ही चर्चा इन दिनों क्षेत्र के माचाड़ी में बनी हुई है। जहां देवउठनी एकादशी पर दो फुट नौ इंच के युवक के लिए वधू मिली है।

बता दें जगदीश की होने वाली दुल्हन का कद तीन फुट छः इंच है। जगदीश यादव अपनी दुल्हन गुड्डी के गले में वरमाला आज देवउठनी एकादशी के दिन वरमाला डालेंगे। कॉमेडी वीडियो बनाने वाले मशहूर कलाकार छोटू दादा उर्फ शफीक नाटिया की तरह दिखने वाले जगदीश यादव की अदा को देखकर लोग इनकी चर्चा कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार माचाड़ी निवासी 31 वर्षीय 12वीं पास जगदीश प्रसाद यादव पुत्र शिवपाल यादव का कद दो फुट नौ इंच है। जिसकी शादी देवउठनी एकादशी को अपने जीवन साथी चोरोटी हाल निवासी अलवर की 31 वर्षीय 12वीं पास गुड्डी पुत्री ब्रजमोहन यादव से होगी।