
रिश्ते नातों में अक्सर कहा जाता है कि भगवान के घर पहले से ही जोड़ा बनकर तैयार हो जाती है। कहावत है कि योग संयोग होगा वहीं रिश्ते बनेंगे। ऐसी ही चर्चा इन दिनों क्षेत्र के माचाड़ी में बनी हुई है। जहां देवउठनी एकादशी पर दो फुट नौ इंच के युवक के लिए वधू मिली है।
बता दें जगदीश की होने वाली दुल्हन का कद तीन फुट छः इंच है। जगदीश यादव अपनी दुल्हन गुड्डी के गले में वरमाला आज देवउठनी एकादशी के दिन वरमाला डालेंगे। कॉमेडी वीडियो बनाने वाले मशहूर कलाकार छोटू दादा उर्फ शफीक नाटिया की तरह दिखने वाले जगदीश यादव की अदा को देखकर लोग इनकी चर्चा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार माचाड़ी निवासी 31 वर्षीय 12वीं पास जगदीश प्रसाद यादव पुत्र शिवपाल यादव का कद दो फुट नौ इंच है। जिसकी शादी देवउठनी एकादशी को अपने जीवन साथी चोरोटी हाल निवासी अलवर की 31 वर्षीय 12वीं पास गुड्डी पुत्री ब्रजमोहन यादव से होगी।
Published on:
23 Nov 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
