30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ, सामाजिक जागरूकता का दिया सन्देश  

मालाखेड़ा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जमालपुर पंचायत मुख्यालय पर लाडो प्रोत्साहन के तहत बच्चियों का जन्मदिन केक काटकर मनाया। जिससे सभी बेटियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रूकवाओ की शपथ उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा नवज्योति कवरिया ने दिलाई।

less than 1 minute read
Google source verification

मालाखेड़ा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जमालपुर पंचायत मुख्यालय पर लाडो प्रोत्साहन के तहत बच्चियों का जन्मदिन केक काटकर मनाया। जिससे सभी बेटियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रूकवाओ की शपथ उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा नवज्योति कवरिया ने दिलाई।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर में उपखंड अधिकारी नवज्योति कवरिया ने बताया इससे बाल विवाह पर अंकुश लगेगा। विकास अधिकारी मालाखेड़ा राजबाला मीणा ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने दे। सहायक विकास अधिकारी करण सिंह बारेठ, समाजसेवी भारत चौधरी, राहुल सहित अन्य ने भी अपने विचार रखें

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से साथिन मिथिलेश कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशा सहयोगिनी ज्योत्सना, एएनएम बबीता देवी, आंगनबाड़ी की महिलाएं किरण देवी, चंदा देवी ,सुषमा ,नीतू तथा पंचायत के सेक्रेटरी लाखन सिंह, शिक्षा विभाग के रोहिताश ओसवाल, प्रशासक कुसमा देवी सभी का विशेष योगदान रहा। जहां कार्यक्रम से जुड़ी महिलाएं विशेष ड्रेस में उपस्थित रही।