पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन आज ट्रेन से अलवर पहुंची
पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन आज ट्रेन से अलवर पहुंची हैं। जशोदाबेन अलवर में आज पांडुपोल, भर्तृहरि धाम के दर्शन करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे पांडुपोल हनुमान जी और भर्तृहरि जी के दर्शन के बाद दोपहर में अपना घर शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी। लक्ष्मणगढ़ में धोला देवी मंदिर दर्शन के दर्शन के लिए भी जाएंगी। शाम को वे आश्रम गाड़ी से अलवर से गुजरात के लिए जाएंगी।