बहरोड़. नेशनल हाइवे पर स्थित एक होटल में शुक्रवार देर रात को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र के उद्यमियों को कहा कि अलवर सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र ङ्क्षसह शेखावत पानी को लेकर सियासत कर रहे है।
राज्य सरकार ने ईआरसीपी को लेकर 13 हजार करोड़ रुपए के बजट दिया है।जिसमे अनेक जगहों पर लगातार कार्य चल रहा है। आने वाले तीन चार साल में ईआरसीपी योजना के तहत ईसरदा बांध से अलवर जिले में पानी की पहुंच आसान होगी। इस दौरान मंत्री जूली ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अलवर सांसद केंद्रीय मंत्री के साथ मिलकर राज्य में पानी की सबसे महत्वपूर्ण योजना को लटकाना चाहते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में दो बार आकर पूर्वी जिलों में पानी नहर के माध्यम से लाने की बात कही थी लेकिन इसप र आजतक कोई कार्य नहीं हो पा रहा है।
न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि एनजीटी एवं सीएक्यूएम की अनावश्यक मार झेल रहे उद्योगों एवं प्रदूषण रहित औद्योगिक क्षेत्र को बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।
नीमराणा ञ्च पत्रिका. मंत्री जूली ने शुक्रवार रात हाइवे स्थित एक होटल में एचआर फोरम ऑफ नीमराणा एनसीआर एवं ग्रीनरुट््स रिन्यूवेबल व चक्र इनोवेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में संभागियों को संबोधित कर रहे थे।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए नवाचार अपनाए : उन्होंने उद्यमियों एवं प्रतिनिधियों से कहा की प्रदूषण नियंत्रण के लिए उद्योग तटस्थ है, नवीनीकरण एवं समाज हित के लिए उन्हें नवाचार को अपनाना चाहिए। उद्योगों की समस्याओं पर कहा की सरकार उद्योग समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। फोरम के मुख्य संरक्षक एवं समन्वयक कृष्ण गोपाल कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम में ग्रीनरूट््स रिन्यूएबल के निदेशक अनूप अरोड़ा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सोलर पॉवर उसके लाभों के बारे में बताया।
चक्र इनोवेशन के उपाध्यक्ष गौरव कुमार ने डीजल जनरेटर में ड्यूल फ्यूल किट एवं आरईसीडी लगाए जाने के फायदे बताए ताकि डीजल जेनरेटर पीएनजी एवं डीजल दोनों ईंधन के संचालित हो सके और प्रदूषण नियंत्रण किया जा सके। फोरम की ओर से ईएसआईसी अस्पताल के लिए 6 एकड़ भूमि तथा नीमराना को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर करने एवं नहर का पानी लाने सहित अन्य मांग रखी गई।
सेमिनार में विशिष्ट अतिथियों के रूप में बीसीसीआई के चेयरमैन रामनारायण चौधरी, भिवाड़ी इंटीग्रेटेड एसोसिएशन के अरुण शर्मा, बीसीसीआई से आरएस रमन एवं केआर शर्मा, नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक केके शर्मा, राजस्थान विद्युत प्रसारण के चार्टेड इलेक्ट्रिकल सेफ्टी इंजीनियर डीके शर्मा, रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक राहुल भट्ट, क्षेत्रीय प्रबंधक आरके ङ्क्षसह, एसएस खोरिया,जिला उद्योग अधिकारी, मनोज शर्मा, एसके गर्ग भिवाड़ी, बिजेंद्र चौधरी शाहजहांपुर एसोसिएशन,घीलोठ उधोग संगठन के महासचिव राजा सोनी आदि ने भाग लिया।
अतिथियों को एचआर फोरम अध्यक्ष जगदीप ङ्क्षसह, महासचिव वीके जैन,लाल विलास के महाप्रबंधक सुदीप यादव, प्रकाश शर्मा,पीआरओ विकास कुमावत आदि ने स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न उद्योगों से आरके पोरवाल, एमपी गोयल, आरके खन्ना, एनके ङ्क्षसह, विनोद पांडे, आशीष मलिक, ईश्वर ङ्क्षसह, नेहा शर्मा, राजेंद्र यादव, एके गुप्ता, रङ्क्षवद्र यादव, मांगेलाल धेतरवाल, श्रील यादव,सतीश यादव, संदीप शर्मा, विजेंद्र यादव, प्रमोद पांडे, अशोक आशामोरी, हिमांशू सक्सेना, रणधीर, सुनील यादव, गुलशन रब्बानी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो एनएम1106सीए सीबी-नीमराणा सेमिनार में भाग लेते मंत्री टीकाराम जुली व अन्य।
सीबी सेमिनार का दीप जलाकर शुभारंभ करते न्याय एंव अधिकारिता मंत्री टीकाराम जुली व अन्य।