अलवर. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के सफल एवं सुचारु आयोजन को लेकर नए जिला कोटपूतली-बहरोड़ में प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ कमर कसते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कोटपूतली-बहरोड़ शुभम चौधरी तथा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर चौधरी ने कहा कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहाँ पर मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने,अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तैयार करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा जो अतिसंवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्र है वहाँ पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की जाएगी। इस दौरान एसडीएम सचिन यादव,कोतवाली थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, चुनाव शाखा प्रभारी सतेंद्र यादव, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रिंसिपल महिपाल यादव आदि उपस्थित रहे।