निर्जला एकादशी पर मंगलवार को हनुमान मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा अलवर करौली नेशनल हाईवे सड़क मार्ग स्थित पिनान बस स्टैंड पर ठंडाई व ठंडे पानी की प्याऊ लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। मंडल अध्यक्ष हरिओम बंसल ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह दिनभर छबील लगाकर मुसाफिरों व आम-जन को ठंडा पेय पिलाया गया। उमस भरी गर्मी में लोगों ने छक कर पेयजल का आनंद लिया। इस अवसर पर शिवचरण जांगिड़,संजय मिश्रा, राकेश राजोरा,हरिओम बंसल,बिरजू मीणा जितेंद्र जांगिड़,शिवचरण यादव,विपिन मिश्रा सहित मंडल के सदस्य मौजूद रहे।